मुंबई:एशिया की सबसे बड़ी झोंपड़पट्टी के नाम से विख्यात धारावी का विकास केवल और केवल राहुल शेवाले ही कर सकते हैं।
चूकि राहुल शेवाले गत 10 वर्षों से अपने निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण मध्य मुंबई का बतौर एक सांसद की हैसियत से विकास कर रहे हैं।इनको धारावी के विकास के लिए बहुत चिंता रहती है।राहुल शेवाले के चुनाव चिन्ह धनुष्य-बान का बटन दबाकर इनको भारी मतों से जीताकर दिल्ली भेजना है।इसलिए की धारावी का चौतरफा विकास केवल राहुल शेवाले ही कर सकते हैं।
उपरोक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुंबई के उप-महापौर बाबूभाई भवानजी ने धारावी के राजीव गांधी नगर में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा।उन्होंने पदयात्रा के आरम्भ में राहुल शेवाले की मौजूदगी में शुभ नारियल तोड़कर पदयात्रा आरम्भ कराया।
पदयात्रा धारावी बस डिपो से राजीव गांधी नगर,पीएमजीपी कॉलोनी से लक्ष्मी बाग और सायन कुर्ला रोड़ श्रीहनुमान मंदिर पर सुधा तिवारी के नेतृत्व में गुलाब फूल की पंखुड़िओं से भारी संख्या में उत्तर भारतीय महिलाओं ने राहुल शेवाले का स्वागत किया।इस चुनावी पद यात्रा का समापन धारावी पुलिस स्टेशन 90 फिट रोड पर हुआ।
सिद्धार्थ कसारे,राजेश शिरवाडकर,मनोहर रायबागे,कुणाल माने,राजन पोटे,गोवर्धन चौहान,एस.ए.सुंदर,पंकज सुराना,कैलाश आरावडे,एन.एस.वेल्लू,गंगा कुणाल माने,सुधा तिवारी,संजय डोलसे,निशिकान्त पठारे,अफसर खान,रामप्रसाद सैनी,मो रिजवान शेख,अग्नि पांडियन,जयदीप कटके के अलावा महायुति के कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल थे।पदयात्रा में हर जगह लोगों ने शाल और पुष्पहार दिया और महिलाओं ने अपने उम्मीदवार राहुल शेवाले की आरती की।
पदयात्रा के समापन पर बाबूभाई भवानजी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया।
तो आइये राहुल शेवाले के आज के चुनावी पदयात्रा के सम्बंध में और भी विस्तार से जानते हैं बाबूभाई भावानजी से ही---------