कुशीनगर । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
कुशीनगर:सनातन धर्म का देश दुनिया में प्रचार प्रसार के लिए माँ बंसप्ति शक्ति पीठ सेमरा धाम में यज्ञकर्ता रामबालक दास त्यागी के संयोजन में 9 दिन का श्रीराम कथा और शतचंडी महायज्ञ का बड़े पैमाने पर आयोजन सम्पन्न हुआ।
अनंत बिभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू पद्मबिभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने सेमरा धाम परिसर के हजारों राम भक्तों को लागातार 9 दिनों तक श्रीराम कथा का रसपान कराया।
इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर आचार्य पंडित कन्हैया उपाध्याय ने यजमान चंद्रप्रकाश यादव(चमन)धर्मपत्नी उषा देवी यादव,हैप्पी शुक्ला,राणाप्रताप सिंह धर्म पत्नी कालिंदी देवी सिंह,रामेश्वर सिंह,दीपक द्विवेदी,जितेंद्रनाथ शुक्ला,श्रीप्रकाश शुक्ला,अनिल निर्मल,रामप्रित द्विवेदी,विकास मौर्या,नितीश सिंह आदि को यजमान बनाकर बैदिक मंत्रोंच्चार द्वारा हवन और पूजा सम्पन्न कराया।तत्पश्चात यजमान लोगों ने माँ बंसप्ति देवी को चुनरी चढ़ाकर यज्ञ स्थल की आरती किया।
इस मौके पर सैकड़ों संतों और हजारों श्रीराम भक्तों ने भंडारा का महाप्रसाद ग्रहण किया।यज्ञ समिति की तरफ से सैकड़ों साधू संतो को ठंढ से बचने के लिए कम्बल वितरित किया गया।
इस महायज्ञ के समापन पशुपतिनाथ शुक्ला,मृत्युंजय राव,प्रमोद सिंह,डॉ पी एन राव,हरकेश कुशवाहा,अखिलेश शुक्ला,राजेश सिंह(सपा नेता)डॉ सौदागर कुशवाहा,सतिशचंद्र पांडेय,रामप्रताप सिंह,संगीत शिक्षक कृष्णकान्त त्रिपाठी,गायक महेन्द्र शर्मा अभिनेता/गायक धर्मेन्द्र खरवार,आदि नें यज्ञ स्थल की परिक्रमा की।संत लोकेश दास जी महाराज,बलिराम दास(कुण्डल बाबा)शत्रुघन दास,भूपनारायन दास,सीताराम दास,रामेश्वर दास(त्यागी जी)संत मालिक पारखी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
श्रीराम कथा और शतचंडी महायज्ञ के समापन पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य यजमान चंद्रप्रकाश यादव(चमन)ने कहा कि गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जैसे दिव्य पुरुष का अभिनंदन और वंदन करता हूँ।जिनके पदार्पण से सेमरा धाम की ख्याती बढ़ गयी है।इसके साथ ही इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए विशेष रूप दान दाताओं और श्रीराम भक्तों का सहृदय आभार व्यक्त और धन्यवाद करता हूँ।
फोटो:कपिलदेव खरवार