मुंबई:लोकसभा 2024 चुनाव में महायुति उत्तर मध्य मुंबई को भाजपा ने मुंबई के चर्चित देश भक्त एडवोकेट उज्ज्वल निकम को महायुति का उम्मीदवार बनाये जाने से कुर्ला विधानसभा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बन गया है ।
चेम्बूर शेल कॉलोनी समाज मंदिर हाल दुर्गा मांदिर के समीप वार्ड नंबर 151के युवा अध्यक्ष नित्या गजेंद्र नाडार के जनसम्पर्क कार्यालय में आयोजित सभा में शामिल भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करने के बाद अपने लोकप्रिय उम्मीदवार एडवोकेट उज्जवल निकम को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
नित्या गजेंद्र नाडार ने कहा कि कुर्ला विधानसभा के कार्यसम्राट विधायक मंगेश कुड़ालकर के मार्गदर्शन में चुनाव प्रचार का काम करेगें।
इस मौके पर रामस्वरूप गोयल,अशोक ओलानी,हरिप्रसाद निर्वाण,किरण शेवाले,मुत्तु कुमार,रामप्रसाद सैनी,प्रहलाद चौधरी,पवन सैनी,रतन कनर,कांचन बिजलानी,नूपुर गुप्ता,सीमा गुप्ता,कविता सैनी,रीना गुप्ता के अलावा वार्ड के बहुत सारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभा के समापन पर नित्या गजेंद्र नाड़ार ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।
फोटो:कपिलदेव खरवार