मुंबई:लोकसभा चुनाव २०२४ के प्रत्यासियों के समर्थक उनकी जीत पक्की करने के लिए अपने-अपने ढंग से नित्य नये हथकंडे अपना रहे हैं।जबकि चुनाव(मतदान)की तारीख अभी बहुत आगे है।लेकिन अभी से प्रत्यासियों के समर्थक अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं।इसी क्रम में राहुल शेवाले के कुछ समर्थकों ने उनके आवास पर,विजयी भव,की रंगोली निकाल दिया है।इमारत में आने-जाने वाले लोग इस सुंदर रंगोली को टक टकी बाँध कर देखने के लिए मज़बूर हैं।
दक्षिण मध्य मुंबई महायुति के उम्मीदवार राहुल शेवाले के आवास गोवंडी में पुष्पहार और शाल देकर मुंबई के उप-महापौर और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूभाई भवानजी और धारावी भाजपा नेता एस.ए.सुन्दर ने उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
राहुल शेवाले की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रवेश द्वारा पर बाबूभाई भवानजी और एस.ए.सुंदर ने विजयी भव की सुंदर रांगोली निकाली।यह रंगोली इमारत में रहने वालों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गया है।इस मौके पर पर्चा दाखिला के लिए जाने से पूर्व राहुल शेवाले ने अपने आवास पर बने हुए मंदिर में विधिवत पूजन किया।उसके उपरान्त उनकी धर्म पत्नी पूर्व नगर सेविका कामीनी शेवाले ने उनका मुंह मिठा कराया।
इस मौके पर गुजरात के भाजपा नेता और एन.एस.वेल्लू ने भी राहुल शेवाले को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी।
फोटो:कपिलदेव खरवार