उत्तर मध्य मुंबई महायुति भाजपा,शिवसेना(शिंदे)आर.पी.आई.(आठवले)मनसे के उम्मीदावर उज्जवल निकम(वरिष्ठ अधिवक्ता)को कुर्ला(पूर्व)नेहरू नगर में एक जाहिर सभा में स्थानिक विधायक महेश कुड़ालकर ने उन्हें भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल के फूल का प्रतिकृति और पुष्पहार,शाल देकर उनका सम्मान किया।
उज्जवल निकम ने महायुति के सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ताओं को माईक पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेरेन्द्रभाई मोदी का नारा,सबका साथ सबका विकास को अमल में लाना है।मैं एक वकील होने के नाते असल और नकल(सच्च और झूंठ)
को बारीकी से परखना चाहूंगा।सो एक सही आदमी को मेरे से जो भी बन पडेगा जरूर करूंगा।अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जो भी समस्या होगी संसद में उठाने का काम करूंगा।मंगेश कुड़ालकर ने आज यहां मेरा सत्कार किया है।इसके लिए इनका और उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ।
इस मौके पर विधायक पराग आलवनी,भाजपा नेता व पूर्व उप-महापौर बाबूभाई भवानजी,रामस्वरूप गोयल, जिलाध्यक्ष सुषम सावंत,अमित शेलार,राजेश फुलवारिया,नित्या गजेंद्र नाडार,रामप्रसाद सैनी,शितला यादव,शिवकुमार दुबे,ज्ञानचंद जायसवाल,नूपुर गुप्ता,कविता सैनी,भावना पाटिल,ऐश्वर्या कोलेकर शालीनी सुर्वे,सुजाता पवार,जयश्री पोटे,रेशमा निकम्म, रीना गुप्त्ता,सिमा गुप्त्ता,बिजलानी कांचन,विभा चौधारी आदि ने अधिवक्ता उज्जवल निकम का स्वागत किया।
आरम्भ में महिलाओं ने सामूहिक रूप से अपने उम्मीदवार अधिवक्ता उज्जवल निकम की आरती उतार कर उनका पहली बार कुर्ला की धरती पर जोरदार स्वागत किया।
फोटो:कपिलदेव