Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

हमने बुद्ध को राम कथा सुना दिया - स्वामी रामभद्राचार्य


कुशीनगर । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

सम्पूर्ण जगत को करुणा और शांती का संदेश देने वाले तथागत भगवान गौतम बुद्ध की महापरीनिर्वाण स्थली कुशीनगर के सेमरा माँ बंसप्ति शक्ति पीठ धाम में श्रीराम की कथा हजारों राम भक्तों को सुनाया।मुझे उन्होंने ही कुशीनगर में श्रीराम कथा के लिए बुलाया था।उपरोक्त बातें अनंत बिभूषित तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने यज्ञाचार्य रामबालक दास त्यागी के संयोजन में आयोजित राम कथा और शतचंडी महायज्ञ में प्रवचन के दौरान अपने मुखार विंद से कही।उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान कथा के अंतिम दिन यह भी कहा कि भगवान श्रीराम और भगवान शिव में कोई भेद और कोई अंतर नहीं है।यह बात राम भक्त और शिव भक्त लोगों को अच्छी तरह से जान और समझ लेना चाहिए।मुझे इस शक्ति पीठ पर राम कथा में बहुत ही आनंद आया।खासकार रामबालक दास त्यागी और आयोजक मंडल के सभी पदाधिकारियों और सहयोगिओं की सराहाना किये बिना मेरी बात अधूरी रह जायेगी।यूपी के इस पूर्वांचल में राम कथा के आयोजन से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हुआ है यही इस महायज्ञ और राम कथा की एक बड़ी उपलब्धि कही जायेगी।


इस मौके पर भाजपा सांसद विजय कुमार दूबे,विधायक मनीष जायसवाल,पूर्व विधायक शम्भू चौधरी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री देवी जायसवाल,वशिष्ठ(गुड्डू)राय ब्लॉक प्रमुख तमकुहीराज,शकुंतला देवी पांडेय,चन्द्रप्रकाश यादव चमन,जितेन्द्रनाथ शुक्ला,राणाप्रताप सिंह,पशुपतिनाथ शुक्ला,अनिल निर्मल,पशुपतिनाथ जायसवाल,संत लोकेश दास,पत्रकार अभय पांडेय,मिथिलेश मद्देशिया(हिन्दु युवा वाहिनी)आनंद मद्देशिया अभिनेता/गायक धर्मेन्द्र खरवार,विकास मौर्य,पंकज प्रसाद गौंड,टुन टुन मिश्रा,हरिकेश कुशवाहा,सतिश शुक्ला,सुभाषपति देवी खरवार के अलावा हजारों श्रीराम के भक्तों ने राम कथा का श्रवण किया।

गायक महेन्द्र शर्मा का लिखा और गाया माँ बंसप्ति शक्ति पीठ पर भक्ति गीत को प्रचार प्रसार के दौरान लोगों ने खूब पसंद किया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: