नागरिकों से संपर्क के लिए भ्रमणध्वनी की घोषणा
मुंबई, जिला. 4: लोकसभा के आम चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्र 28-मुंबई उत्तर पूर्व इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए आम चुनाव निरीक्षक के रूप में भारत चुनाव आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी स्तुती चरण (IAS) की नियुक्ति किये जाने की जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. दादाराव दातकर ने दी है.
चुनाव के संदर्भ में संपर्क के लिए उम्मीद्वारों अथवा नागरिकों से 8591366725 इस भ्रमणध्वनी पर अथवा 022-20852870 इस क्रमांक पर संपर्क करने का आवाहन चुनाव निरीक्षक स्तुती चरण ने किया है. चुनाव निरीक्षक स्तुती चरण का पता - रिटर्निंग ऑफिसर का कार्यालय पिरोजशाहा कल्चरल हॉल, स्टेशन साइड कॉलोनी, गोदरेज कॉलोनी, विक्रोली ईस्ट, मुंबई - 400 051 है। मुलाकात का समय सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक है।