Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

रामलीला उत्सव समिति(वडाला) ने किया अजेय विधायक कालीदास कोलंबकर का सम्मान।

मुंबई से स्टार न्यूज टूडे के लिये वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार की रिपोर्ट   
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नौवी बार लागातार जीत हासिल कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने वाले अजेय कार्य सम्राट विधायक कालीदास कोलंबकर के सम्मान में रामलीला उत्सव समिति रजिस्टर वडाला की तरफ से वरिष्ठ समाज सेवी राकेश पांडेय के संयोजन में बरकत अली नाका पर एक दिव्य भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर मनपा विरोधी पक्ष के पूर्व नेता रवि राजा और आरटीआई अनिल गलगली ने शाल और गुलदस्ता और राकेश पांडेय ने माता की चुनरी ओढ़ाकर प्रयागराज महाकुंभ का गंगाजल तथा श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा का प्रसाद मुंबा देवी का सिन्दूर वाला किट और अयोध्या धाम प्रभु श्रीराम का फोटो श्री रामचरित मानस की पुस्तक सप्रेम भेंटकर वडाला के लाड़ले और कर्मठ विधायक कालीदास कोलंबकर का जय श्रीराम के उदघोष के साथ बड़े ही गर्मजोशी से सम्मानित किया।इसके पश्चात उन्होनें ग्यारह महिलाओं को गंगाजल का किट वितरित कर सुनीता राकेश पांडेय के जन्मदिन का केक काट कर उन्हें ढ़ेर सारा आशीर्वाद भी दिया।राकेश पांडेय ने शिवसेना शिंदे के उप नेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले और रवि राजा के साथ अनिल गलगली को गंगाजल का किट और गुलाब का फूल देकर उहें सम्मानित किया।प्रयागराज महाकुंभ पर बनाया गया एक लघु चलचित्र देखकर सभी अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों ने राकेश पांडेय की दिल से सराहना की।एक तरफ गुलाब के ताजे और जीवंत फूल पाकर महिलाएं खुश हो रही थीं तो वहीं आतिशबाजी से वडाला का आसमान नीला पिला और हरा हो रहा था। 
सम्मान समारोह के समापन पर जब कालीदास कोलंबकर ने एक अत्यंत शानदार और सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिये शाल और गुलदस्ता देकर राकेश पांडेय का स्वागत किया तब दर्शकों की तालियों से पूरा सभाग्रह गूंज उठा।राकेश पांडेय ने सी ई एन न्यूज़ चैनल के कार्यकारी संपादक और वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार को अयोध्या धाम रामलला का फोटो शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें अपना आशिर्वाद दिया।इसी बिच उन्होंने माईक अपने हाथ में लेकर अपने सत्कार मूर्ति कालीदास कोलमकर स्वागत कर्ता राहुल शेवाले,रवि राजा और अनिल गलगली के साथ कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य लोगों का अपने दिल से आभार व्यक्त किया।इसके बाद तो कोई दो तीन घंटों से लोगों का अपने भक्ति गीत और होली का फाग गीतों से मनोरंजन कर रहे उत्तर प्रदेश के युवा गायक कलाकार सूरज सिंह तुफानी की सुरीली आवाज खामोश हो गई लेकिन उनके सम्मान में लोगों की तालियां बजती रही।मंच का संचालन तो कोई राकेश पांडेय से सीखे जिन्हें एक छोटे से कार्यक्रम को अपनी वाणी से बड़ा कर देने का महारत हासिल है।
फोटो:-कपिलदेव खरवार
Share
Banner
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

star news today

Post A Comment:

0 comments: