Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

डॉ विजय कुमार राय ने कहा पर्यावरण की रक्षा के लिये राष्ट्र प्रथम क्लब का सराहनीय कार्य।

कुशीनगर से स्टार न्यूज टू डे के लिये वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार की रिपोर्ट  

देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर समउर बाजार जनपद कुशीनगर विकास खण्ड तमकुही राज के ग्राम सभा विहार खुर्द समउर बाजार में राष्ट्र प्रथम क्लब की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही उत्साह पूर्वक ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ विजय कुमार राय ने ध्वजारोहण कर देश की आन बान और शान तिरंगा को सलामी दी। 
ध्वजारोहण के पश्चात गत वर्ष की तरह इस बार भी देश की आज़ादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों जैसे नेताजी सुभाषचन्द्र बोस,शहिदे आज़म भगत सिंह और चन्द्रशेखर आजाद जैसे असंख्य बलिदानियों के नाम का छायादार एवं फलदार पौधा जैसे जामुन,पपीता,आम,सहजन,सागवन,महोबनी,नीम,मवलेश्री आदि के पौधे का वितरण डॉ विजय कुमार राय के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल समउर बाजार के कई गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ विजय कुमार राय ने कहा कि जल,जीवन,पर्यावरण के संरक्षण के लिए राष्ट्र प्रथम क्लब बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है।उन्होनें अपने भाषण के समापन पर कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए संस्था के प्रबंधक डॉ पारसनाथ शर्मा(वैदजी)अध्यक्ष हरिलाल पासवान के अलावा संस्था के सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान और पत्रकार गोपाल प्रसाद गुप्ता राष्ट्र प्रथम क्लब के मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार भारती, 
चन्द्रभान सिंह,भगवती सिंह,रुदल यादव,छात्र नेता सूरज चौरसिया,गायक/अभिनेता धर्मेन्द्र खरवार,मुकुल कुमार गौतम,मैनुद्दीन सिद्दीकी,संदीप कुमार,आशुतोष शर्मा अध्यापक गम्भा सिंह गायक अदालत गुप्ता कवि रामानंद मदेशिया गांधीजी,रामप्रित भारती,महेश खरवार  के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिलाल पासवान ने और डॉ पारसनाथ शर्मा वैद जी ने संचालन तथा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी डॉ विजय कुमार राय को शाल और पुष्प माला देकर उन्हें सम्मानित कर आगंतुक सभी लोगों के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया और अपनी स्वरचित कविता से सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: