Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपीएन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजन।


कुशीनगर । स्टार न्यूज़ टूडे। कपिलदेव खरवार

पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री कुंवर सीपीएन सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि पर उनके चिरंजीव भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आर पी एन सिंह ने रामघाट बासी स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।


इसके उपरांत राज दरबार पडरौना में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एडवोकेट आरके सिंह ने कहा कि "स्वर्गीय सीपीएन सिंह अद्भुत प्रतिभा के धनी थे।1969 विधायक और 1980 में सांसद और केंद्रीय मंत्री रहते हुए अपने क्षेत्र के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। श्रीमती इंदिरा गांधी और संजय गांधी के साथ उनका बहुत करीब का सम्बन्ध था।

उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर ममता मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय सीपीएन सिंह दूरगामी सोच के व्यक्ति थे। वह बदला नहीं बल्कि बदलाव की राजनीति करते थे।उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र और देश के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। पूर्वांचल के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। 

सभा में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पुर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरपीएन सिंह ने कहा कि "मैं सभी उपस्थित लोगों का आभारी हूं जो इस श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए हैं। मैं पिताजी के दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेता हूं और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

सभा में शामिल लोगों ने भी अपनी भावनाओं को साझा करते हुए स्वर्गीय सीपीएन सिंह जी के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर 

कुशीनगर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,विधायक मनीष जायसवाल,विधायक मोहन वर्मा,विधायक विनय गोड़,पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदम्बा सिंह,कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष विजय खेतान, कुशीनगर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिव कुमारी देवी, संतोष जायसवाल,पडरौना ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा,जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह,बिशनपुर ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, सुकरौली ब्लाक प्रतिनिधि महेंद्र पासवान,सुकरौली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह, जिला महामंत्री बाबू नंदन सिंह,अशोक मालवीय,भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश राव जी,श्याम बदन कुशवाहा,गुड्डू मल्ल, प्रिंस प्रताप सिंह,प्रादेशिक खरवार सभा कुशीनगर अध्यक्ष रुदल प्रसाद खरवार,उपाध्यक्ष मोतीलाल खरवार,तमकुहीराज तहसील अध्यक्ष रवींद्र खरवार,प्रहलाद खरवार,राधाकृष्ण खरवार,नागेंद्र प्रसाद खरवार,अभिषेक खरवार,मोहन खरवार,टुन्नू खरवार,वकील अमरनाथ पटेल और सभासदगण,मंडल अध्यक्ष के अलावा भाजपा के कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्व सीपीएन के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

भजन गायक अमीन सोनी ने राम सिया राम सिया राम जय राम के अलावा कई सुंदर भजन अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि सभा में लोगों को भक्ति रस का स्वाद चखाया।

कार्यक्रम के समापन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आर पी एन सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों का दिल आभार जताया।

फोटो: कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: