Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

खरवार जाति का प्रमाण पत्र के लिए समाज कल्याण मंत्री से बात करूंगा - विधायक डॉ असीम कुमार राय।


कुशीनगर । स्टार न्यूज़ टूडे। कपिलदेव खरवार

प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला कुशीनगर इकाई अध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान रुदल खरवार के मार्गदर्शन में तमकुहीराज विधान सभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ असीम कुमार राय से उनके जनसंपर्क कार्यालय तमकुहीराज में खरवार सभा का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलकर खरवार जाति का प्रमाण पत्र शासन से बनवाने हेतु आवश्यक कागजात दिया।


रुदल खरवार ने मा विधायक को खरवार जाति का प्रमाण पत्र शासन द्वारा जारी कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज का हवाला देते हुए अपने स्तर से बातचीत कर के उन्हें समझाया।मा विधायक ने जनप्रतिनिधि मंडल को इस बात का विश्वास दिलाया कि आगामी विधान सभा सत्र में सामाजिक न्याय मंत्री से बात कर के खरवार समाज के लोगों उनकी जाति खरवार का प्रमाण पत्र शासन से जारी कराने का पूरा प्रयास करूंगा।

इस मौके पर रुदल खरवार,कपिलदेव खरवार,सूर्यनाथ खरवार,लालबिहारी खरवार,डॉ बच्चा खरवार,रविन्द्र खरवार,मिथिलेश खरवार,लक्ष्मी खरवार,ओमप्रकाश खरवार, दीपू खरवार,संजय खरवार अभिनेता/गायक धर्मेन्द्र खरवार के अलावा खरवार समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बातचीत के समापन पर प्रादेशिक खरवार सभा कुशीनगर जिला की तरफ पुष्पहार देकर विधायक डॉ असीम कुमार राय को सम्मानित किया गया।

फोटो:धर्मेन्द्र खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: