मिहीपुरवा कस्बे के मदरसा गौसिया में यौम-ए-आजादी ( स्वतंत्रता दिवस ) की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय त्यौहार का पर्व आज अत्यन्त धूमधाम के साथ परंपरागत रूप से मनाया गया | झण्डा़रोहण सुबह 9:00 बजे मदरसे के प्रबन्धक अजीमुल्ला खां एवं युवा नेता फैसल खान ने संयुक्त रूप से किया |
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने अपने हम्द, नात, देशगीत, भाषण, चुटकुले, आदि के माध्यम से लोगों का मनमोह लिया | साँस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात आये हुए मेहमानों ने भी अपने-2 विचार प्रस्तुत किये | मदरसे के प्रबन्धक अजीमुल्ला खां ने सभी समुदाय के लोगों से धार्मिक त्यौहारों की भाॕति राष्ट्रीय त्योहार को धूमधाम के साथ मनाने की बात कही | मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान अख्तर अली ने बच्चों को भविष्य का कर्णधार बताते हुए पढ लिखकर देश का सुनहरा भविष्य बनाने में अपना योगदान देने की कामना की |
विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव फैसल खान ने शहीदों को याद करते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला |
अंत मे प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने देश की आजादी मे योगदान देने वाले शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी | इस मौके पर सा़ंस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुष्कृत करने के पश्चात मिष्ठान वितरण भी किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान अख्तर अली, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव फैसल खान, मदरसे के प्रबंधक अजीमुल्ला खां, सेक्रेट्री रईस अहमद, खजांची अख्तर अली मंसूरी, सभासद गुलाम रब्बानी, युवा भाजपा नेता राकेश पोरवाल उर्फ भूटानी, प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी, सदस्य अकबर अली सिद्दीकी, अली अहमद खाँ, करीमुल्ला मसूदी, कृपाराम, गुलाम समदानी, एवं मदरसे के शिक्षक इरफान खां, कारी रजब अली, हाफिज मोइनुद्दीन, काजल बानो, रेशमा बानो, अंजुम खातून, हाफिज आरिफ हुसैन, हाफिज अब्दुल वाहिद, रेशमा बेगम एवं अभिभावक शब्बीर अहमद, आबिद खां, रुस्तम अली, दुर्गेश कुमार, असगर अली, हसीब अहमद, बब्लू, असगर अली, आबिद खां, सिद्धार्थ गुप्ता, पप्पू, मनोज कौलिक, फुरकान समेत काफी संख्या में मेहमान एवं अभिभावक मौजूद रहे |