लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कोटडा स्थित अपना घर मूक बधिर एवम दृष्टिहीन संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाले 100 से अधिक दिव्यांग बालक एवम बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवं सात्विक भोजन की सेवा दी गई
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के पूज्य पिताजी एवम समाजसेवी स्वर्गीय श्री मोहन लाल जी जैन की पुण्य स्मृति में सभी दिव्यांगजनों को सेवा दी गई
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,श्रीमती कमला देवी जैन, एस के जैन ,विमलेश जैन एवम मंजू जैन ने सेवा दी