प्रयागराज | स्टार न्यूज टुडे | विशेष संवाददाता
दुबई के मशहूर इंजीनियर सलमान सिद्दीकी पुत्र इस्तियाक अहमद सिद्दीकी ( तेजपुर निवासी ) के शादी के मौके पर दूल्हा सलमान सिद्दीकी और दुल्हन सना फारूकी पुत्री हकीम उद्दीन फारूकी ( निवासी लालबाबा का पूरा) के निकाह के मौके पर शादी की मुबारकबाद देते हुवे हिन्दुस्तान की आवाज हिंदी समाचार के संपादक व मुंबई प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव मोहम्मद मुकीम शेख साथ में प्रसिद्धि भवन निर्माता व दुल्हन के भाई आमीन उद्दी ( राजू भाई), हसीब उद्दीन,दूल्हा के भाई इरफान सिद्दीकी सहित न तमाम दोस्त अहबाब और रिश्तेदारो ने दूल्हा और दुल्हन को मुबारकबाद दी।