Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भरतनाटयम की प्रस्तुति ने लोगों को हर्षित कर दिया।

मुंबई । स्टार न्यूज टूडे। विशेष संवाददाता 
मुंबई:भारतीय संस्कृति और उसकी परम्पराओं पर आधारित भरतनाटयम व उड़ीसी नृत्य आयोजन दादर(प)शिवाजी पार्क स्थित स्वातंत्र्य वीर सावरकर सभाग्रह में मुंबई की सुप्रसिद्ध कलात्मक संस्था सप्त सिंधु के बैनर तले किया गया।
भरतनाटयम की प्रस्तुति देख लोगों ने,सप्त सिंधु की सराहना की। 
मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । कपिलदेव खरवार
मुंबई:भारतीय संस्कृति और उसकी परम्पराओं पर आधारित भरतनाटयम व उड़ीसी नृत्य 
 आयोजन दादर(प)शिवाजी पार्क स्थित स्वातंत्र्य वीर सावरकर सभाग्रह में मुंबई की सुप्रसिद्ध कलात्मक संस्था सप्त सिंधु के बैनर तले किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में प्रमुख अतिथि रेणु पृथियानी(आरसीसीआर जोनल डायरेक्टर)और गुरु डॉ मिनाक्षी श्रीयान व गुरु आशा नंबियार ने दीप प्रज्वलित किया और कलाकारों ने सामूहिक रूप से वरुण देव की प्रार्थना की।समापन पर विद्वान गुरु एम.एन.सुवर्णा(अरुणोदया कला निकेतन के संस्थापक)के नाम पर भाव,राग और ताल इस तीन श्रेणिओं के लिए गुरु आशा नंबियार,पंडित वैष्णूदास गेडूपल्ली और जी.रामप्रसाद को प्रमुख अतिथि के हाथों ट्रॉफी शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें सुवर्णा भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में सजीव सालियन,गोपाल पुथरण,बेला शाह,पुष्पा अवरसेकर,पंडित विष्णु मेदूपिल्लील,पंडित जी.रामप्रसाद,ऋतू जया बेनर्जी का समावेश था। 
अरुणोदया कला निकेतन और वैष्णवी कला क्षेत्र की ३७ बालिकाओं ने गुरु डॉ 
 श्रेयान गुरु आशा नंबियार के नृत्य निर्देशन में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभाग्रह में बैठे सैकड़ों  कलाप्रेमिओं को हर्षित कर दिया। 
सम्मान समारोह का सूत्र संचालन अनिसा और परमानंद ने कलात्मक ढंग से किया जिसकी सभी ने दिल से सराहना की।
फोटो:कपिलदेव खरवार
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: