Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और चेम्बूर में कार सेवक तुकाराम काते का सम्मान।


मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और साधवी ऋतम्भरा हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का उल्लेख किये बिना आज का उत्सव अधूरा ही रहेगा। 


प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति द्वारा चेम्बूर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि के रूप में कार सेवक और विधायक तुकाराम काते मंच से माइक पर बोल रहे थे।उन्होंने यह भी कहा कि ऋतम्भरा के एक घोषणा अब देखते क्या हो ध्वस्त कर डालो गुम्बद को।फिर हम जान की बाजी लगाकर एक साथी को साथ लेकर गुम्बद पर चढ़ गये।चेम्बूर का मेरा एक साथी गुम्बद से निचे गिर गया।हमने ८ दिन देवरिया जिला अस्पताल में उसका इलाज करवाया।लेकिन फायदा नही होने पर उसको मुंबई के सायन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।लेकिन बड़े ही दुख के साथ कहना पडता है की वह कार सेवक अपनी जिंदगी की जंग में हार गया।अकेले वही नही ना जाने कितने राम भक्तों ने पुलिस की गोली छाती पर खाई है तब कही जाकर हिंदुत्व की जीत हुई और आज अयोध्या में दिव्य भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुआ है। 

उन्होंने अपने भाषण के समापन पर अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के बुल्डोजर बाबा के नाम से विख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल से सराहना की।  

इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय प्रचारक कांता नालावड़े,संजय उपाध्याय पूर्व नगर सेविका आशा सुभाष मराठे,जयश्री खरात,राजश्री पलांडे,कुशल शर्मा,भाजपा मुंबई सचिव कुशल जैन,महादेव शिवगण,धर्मराज पांडेय,जटाशंकर दुबे,धर्मेंद्र भारद्वाज,वल्लभ जावेरी,राजा उड़ेयार,जगदीश पराडकर,अमोल नलावड़े,धर्मवीर चौधरी,समाज सेवी शिल्पा बेलमकर,रामप्रसाद सैनी,संदीप पटेल,वेंकट पतंगे,धनंजय कोलकर,रामप्रसाद सैनी,आकाश भगवाणे,रौनक जायसवाल,सुभाष मराठे,प्रमोद पांडेय,नित्या नाडार,सिकंदर शाह,ठाकुर विजय सिंह के अलावा कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल थे।चेम्बूर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस नागराज मजगे को कांता नलावड़े और आशा सुभाष मराठे ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया।

कुशल जैन,विरेन्द्र प्रताप(बबलू) सिंह और सतीश बेलमकर ने(राम मंदिर की प्रतिकृति)स्मृति चिन्ह और रामनामी शाल देकर अतिथिओं और कार सेवकों को सम्मानित किया।

कुमारी पूर्वी(बबलू)सिंह ने पूजा में शंख बजाकर सभी लोगों का ध्यान आकर्षित कराया।यह दुर्लभ संयोग ही कहा जाएगा।एक तरफ अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था। तो दूसरी तरफ चेम्बूर में कार सेवकों को सम्मानित किया जा रहा था।

सम्मान कार्यक्रम का सूत्र संचालन आकाश आमकर ने तथा आभार प्रदर्शन कुशल जैन ने किया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: