मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
देश का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल अयोध्या श्री राम मंदिर में लगभग 5 से 6 सौ साल से श्रीमर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में मुंबई का उपनगर चेम्बूर एन जी आचार्य मार्ग पर प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति(चेम्बूर)की तरफ से श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति रखी गई है।21जनवरी को प्रातःकाल 8 बजे पंडित शिवहर्ष मिश्रा ने रौनक जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी साधाना जायसवाल को यजमान बनाकर विधिवत पूजन कराया।
पंडित अरुण कुमार चौबे,पंडित आशुतोष चौबे,पंडित भूषण तिवारी ने 24 घंटे का अखण्ड रामधुन कीर्तन का संगीतमय पाठ कर रहे हैं।भक्तिगीत ऑर्केस्ट्रा ग्रुप का प्रदर्शन और भंडारा का आयोजन रखा गया है।
पूजा के दौरान मुंबई भाजपा सचिव कुशल जैन,वीरेंद्र प्रताप(बबलू)सिंह,महादेव शिवगण,आशा सुभाष मराठे,राजश्री पालांडे,सतीश बेलमकर,रामप्रसाद सैनी,विधि सिंह के अलावा सैकड़ों रामभक्तों ने पूजा का प्रसाद ग्रहण किया।
इसी परिपेक्ष्य में कुर्ला(पूर्व)एसटी डिपो के सामने जय भवानी मित्र मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया की दुर्गा माता मंदिर में सुंदर कांड रामायण का पाठ रखा गया है।अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंदिर में दीप जलाया जाएगा।और सभी राम भक्तों को महाप्रसाद खिलाया जाएगा।पवन गुप्ता,दिनेश जायसवाल,यश गुप्ता इस आयोजन को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।चेम्बूर हाइवे श्रम जीवी नगर हाऊसिंग सोसाइटी में राम दरबार की झाँकी सजाई गई है ।सोसाइटी के अध्यक्ष रामबृक्ष चौधरी और रामप्रसाद सैनी के अलावा राम जानकी मंदिर के पुजारी रमाशंकर पांडेय ने दीप जलाने की तैयारी कर रहे हैं।श्रीमर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला चेम्बूर के संस्थापक डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल के पुत्र रवि अग्रवाल के आवास गांधी मैदान और रामलीला के अध्यक्ष कुणाल अग्रवाल के आवास 12 वां रास्ता में दीप उत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है।
फोटो:कपिलदेव खरवार