Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

चेम्बूर में आकाश भगवाने ने किया श्रीराम रथ का भव्य स्वागत ।

 


मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

चेम्बूर की धरती ने भारतीय राजनीति को स्व प्रमोद महाजन और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जैसे कुशल नेता दिया है।


हम इन्हीं नेताओं को अपना आदर्श मानकर भाजपा के माध्यम से चेम्बूर की जनता को विगत कई वर्षों अपनी सेवाएं देने का काम कर रहे हैं।

 भाजपा के दक्षिण मध्य मुंबई जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश भगवाने मुंबई भाजपा द्वारा निर्मित श्रीराम रथ के चेम्बूर में आगमन पर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।उन्होंने आगे यह भी कहा की मेरा पुरा लक्ष्य चेम्बूर में हिंदुत्व का भगवा ध्वज लहराना है।मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ने का नहीं बल्कि चेम्बूर विभाग के सर्व सामान्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है।आगे चुनाव में पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसका पालन करना मेरा कर्तव्य है।उन्होंने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की।

श्रीराम रथ पर फूल बरसा कर आकाश भगवाने ने श्रीराम रथ पर सवार होकर हिंदुत्व का झंडा लहराया।रथ के आगे ढोल ताशा बजाने वालों ने बैंजो पर राम जी की निकली सवारी इस भक्ति गीत से सैकड़ों राम भक्तों का दिल जीत लिया।

श्रीराम रथ यात्रा के साथ वीरेंद्र प्रताप(बबलू)सिंह,नीरज शर्मा,कृष्णकान्त उपाध्याय,नितेश गुप्ता,रोहित गुप्ता,सैय्यद रमजन,विशाल गुप्ता,रोहित पारचे,संदीप गुप्ता,शरद ठाकुर,रामधनी अग्रहरी,प्रशांत कनौजिया,शरद ठाकुर भजन गायिका प्रमिला पटवा के अलावा चेम्बूर के सैकड़ों राम भक्तों ने श्रीराम रथ का स्वागत किया और जय श्री राम के नारों से चेम्बूर परिसर गूंज उठा।।

श्रीराम रथ पर सवार योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल  शमशेर प्रजापति ने भगवा वस्त्र धारण कर सभी का ध्यान आकर्षित कराया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: