Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

शिविर में रक्तदानदाताओ ने किया उत्साह से अपने रक्त का दान

 


100 यूनिट रक्त एकत्रित कर मनाया सेवा दिवस 

पर्यावरण सुरक्षा के अंर्तगत व्यापक पौधे रोपे 


रोटरी क्लब अजमेर एवं लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में  आज लोहागल रोड स्थित आर्यन कॉलेज में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर 100 यूनिट रक्त संग्रहित कराया साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 50 बड़े वृक्ष लगाकर सेवा दिवस के रूप में  मनाया गया

कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन  एडवोकेट कुलदीप सिंह गहलोत एवम लायन अतुल पाटनी ने बताया कि

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ आर्यन के अध्यक्ष लक्षिता सहित  युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपने रक्त का दान किया

इससे पूर्व  जाजू कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग परिसर के प्रांगण में 50 बड़े नीम और पाम के पेड़ लगाए,लायंस क्लब आस्था और रोटरी क्लब अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में हुए इस कार्यक्रम में करीबन 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं जनाना अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की टीमों को 100 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुनील शर्मा ने रक्तदान को महादान बताया और सभी विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व को समझाया

लायंस क्लब आस्था के अध्यक्ष अनिल छाजेड़ और कार्यक्रम संयोजक लायन पदम चंद जैन ने  रक्तदानदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया, रोटरी सचिव यश दुबे ने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया क्लब सचिव लायन कमल बाफना एवम

कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन एडवोकेट कुलदीप सिंह गहलोत ने डॉक्टर स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर आगामी गवर्नर डॉ निशा शेखावत, गोप मीरानी, धर्मेंद्र मेहरा, अमरपाल सिंह शेखावत, श्रीमती संतोष, अशोक वनवानी,विनोद कानून गो,श्रीमती संजू रानी, लायन अनिल छाजेड़, लायन कमल बाफना,लायन अतुल पाटनी,लायन पदमचंद जैन, लायन विनय लोढ़ा,लायन राकेश गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: