Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंडी में तीन अलग अलग अवैध गावठी व देशी दारू विक्रेताओं पर पुलिस ने की कार्रवाई

संवाददाता, भिवंडी ।विधानसभा चुनाव की धूम शुरु होने से सरकारी यंत्रणा द्वारा आचारसंहिता पर अमल किया जा रहा है।चुनाव में राजकीय पक्ष द्वारा दारू का निरंतर प्रयोग होने का मामला अनेकोबार सामने आया है। जिसकारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अवैध गावठी दारू विक्रेताओं के विरुद्ध कडक कार्रवाई करने के लिए आदेश पुलिस को दिए हैं। जिसके अनुसार पुलिस ने विविध स्थानों पर दारू अड्डों पर छापामार  कर  अवैध रूप से गावठी व देशी दारू विक्री करने वालों के विरुद्ध पुुलिसने  कार्रवाई की है।इसी क्रम में काल्हेर स्थित खाडीकिनारे झाडी में गावठी दारू निर्मित किया  जा रहा है इसकी जानकारी पुलिस को मिलतेे ही उक्त स्थान पर  पुलिस की टीम ने छापा मारकर १६ हजार २०० रुपये कीमत के २० लीटर गावठी दारू व साहित्य पुलिस ने जब्त किया है।उक्त प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने  शुभम पाटील के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक पराग भाट कर रहे हैं। तथा भोईवाडा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत प्रमोद पाटील का २४ हजार ६०० रुपये कीमत का ३० लीटर गावठी दारू व साहित्य पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया है।परंतु पुलिस की भनक लगते ही दारू माफिया प्रमोद पाटील घटनास्थल  से फरार होने में सफल हो गया है। भोईवाडा पुलिस उसे तलाश कर रही है। इस मामले की विस्तृत जांच पुलिस हवालदार पी.एम.दराडे कर रहे हैं। इसी प्रकार तीसरी  घटना   में शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमाांतर्गत गोविंदनगर स्थित एक ओपन  गल्ली में देशी दारू  की बोतल जो ६ हजार ४६५ रुपये का माल पुलिस ने जब्त कर लिया है। उक्त प्रकरण में शनवार उर्फ भुऱ्या गुलवी,मुश्ताक मोहम्मद इलियास खान इन दोनों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: