Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

छात्रों के बीच हुई मारपीट एक दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना __ प्रिंसिपल, नुजहत फरहीन सिद्दीकी।


भिवंडी। एम हुसेन । सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज में गत दिनों मध्यांतर के दौरान दो छात्रों के दरम्यान मामूली विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। विद्यालय के शिक्षकों ने ज़ख़्मी छात्र को उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उसके अभिभावक को भी सूचित कर दिया। कॉलेज की प्रिंसिपल नुजहत फरहीन सिद्दीकी ने इस मामले में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है  कि छात्रों के बीच हुई मारपीट एक स्वाभाविक घटना थी, जो कि दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. हम ने दोषी छात्र को विद्यालय से निष्कासित कर दिया है ताकि दूसरे छात्र इस से सबक लें।
    उल्लेखनीय है कि भिवंडी में संचालित सलाहुद्दीन अय्यूबी स्कूल पूर्व 1974 से जारी एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहां से प्रति वर्ष दसवीं, बारहवीं और डी. एड. उत्तीर्ण  सैकड़ों छात्र देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रहे हैं और विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं. यहा पर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अनुभवी शिक्षकों के साथ साथ दस धर्म गुरुओं को भी नियुक्त किया गया है. अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विद्यालय प्रशासन सदैव प्रयत्नशील रहता है, फिर भी अगर छात्रों के दो गुट आपस में मारपीट  कर लें तो विद्यालय प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराना अनुचित है. इस संबंध में कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार एकपक्षीय हैं. विद्यालय प्रशासन हर घटना पर गहरी नज़र रखता है. यहां पर किसी भी छात्र के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. हर विवाद का न्यायोचित हल तलाश करना विद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। 
Share
Banner
Location Bhiwandi, Maharashtra, India

star news today

Post A Comment:

0 comments: