Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

जमाअत ए इस्लामी हिंद द्वारा नशा विरोधी अभियान।

भिवंडी। एम हुसेन ।नशे का नाश देश का विकास के उपलक्ष्य में जमाअत ए इस्लामी हिंद महाराष्ट्र द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राज्यव्यापी नशा हरण (एंटी ड्रग्स) अभियान का आयोजन किया गया है। राज्य के युवाओं को सभी प्रकार की विषाक्त नशीली वस्तुओं के सेवन की लत से विमुक्त करने हेतु जमाअत ए इस्लामी हिंद और नशा बंदी मंडल महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राज्यव्यापी नसा हरण (एंटी ड्रग्स) अभियान का आयोजन किया गया है। विदित हो कि जमाअत ए इस्लामी हिंद, ए आई एन तथा महाराष्ट्र नशा बंदी मंडल जैसे नशा विरोधी सक्रिय ग्रुपों का स्थायी सदस्य है। हम उन सभी समूहों के साथ सहयोग करते हैं जो नशे की सामाजिक बुराइयों और दुराचारों से लड रहे हैं। WHO  के अनुसार दुनिया में तंबाकू, ड्रग्स के सेवन से प्रति वर्ष 7 मिलियन से अधिक लोगों की मौत होती है और भारत विश्व का सबसे बड़ा ऐसा राष्ट्र है जहां ड्रग्स सेवन से प्रति वर्ष 1 मिलियन लोगों की मौत होती है। युवा हमारी ताकत हैं और मानव संसाधन किसी भी प्रगति और विकास के लिए अति आवश्यक है। यदि हम अपने युवाओं को विषाक्त ड्रग्स, शराब और धूम्रपान के सेवन से रोक सकेंगे तो वह निश्चित रूप से हमारे समाज के आर्थिक विकास में बडा योगदान बन सकते हैं। इसलिए इस अभियान का नाम 'नशे का नाश - देश का विकास' दिया गया है।
शराब ने भारत के ग्रामीण और शहरी समाज को बहुत ही गंभीरता से क्षतिग्रस्त कर दिया है, एक ओर हमारी सरकार नशे को रोकने के लिए बडी राशि खर्च कर रही है तो दूसरी ओर वह शराब बनाने, बेचने और पीने के लिए अनुमति भी प्रदान करती है।  कैंसर, टी बी जैसी आदि संक्रामक बीमारियां नशे की लत का सीधा परिणाम है। सडक दुर्घटनाओं में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के कारण होती हैं। जिससे परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पडता है। शराबी पति से पीड़ित बहुत सी महिलाएं आत्महत्या तक कर लेती हैं, इसी प्रकार घरेलू हिंसा भी नशे का एक दुष्परिणाम है। इसलिए जमाअत ए इस्लामी हिंद महाराष्ट्र ने उक्त बुराई और दुराचार के विरूद्ध राज्यव्यापी अभियान का आरंभ किया है और हम शराब मुक्त महाराष्ट्र की मांग करते हैं। इस साप्ताहिक अभियान 'नशे का नाश-देश का विकास' के मध्य एवं तत्पश्चात इंशाअल्लाह हम युवाओं को सभी प्रकार के नशे की लत से बचने और बचाने तथा उनके पुनर्वास के लिए कार्य करेंगे। इस अभियान में जे आई एच महाराष्ट्र की विभिन्न शाखाएं झोपडा पट्टियों, स्कूल कालेजों में व्याख्यान, प्रदर्शनी और रैलियां आयोजित करेंगी। इस प्रकार के अभियान व कार्यक्रम मदन पुरा, कुर्ला, मालवानी, मीरा रोड, मुम्बरा, औरंगाबाद, नांदेड़, अकोला, अमरावती, पुणे आदि क्षेत्रों में भी सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए जाते रहे हैं और किए जाएंगे , इसी प्रकार भिवंडी में दो सौ से अधिक नुक्कड़ सभा भी की गई है । उक्त प्रकार की जानकारी जमाअत ए इस्लामी हिंद भिवंडी द्वारा मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकार परिषद का आयोजन कर पत्रकारों को दी गई है। उक्त अवसर मौलाना औसाफ फलाही , मौलाना इम्तियाज फलाही, मोमिन हनीफ, नफीस अहमद फलाही, अबरार अहमद अंसारी, अबुल कासिम फलाही, असलम इसलाही उपस्थित थे।
Attachments area

Share
Banner
Location Bhiwandi, Maharashtra, India

star news today

Post A Comment:

0 comments: