नयी दिल्ली:रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)के संस्थापक/अध्यक्ष रामदास आठवले को केंद्रीय मंत्रिमंडल में तीसरी बार स्थान मिलने की खुशी में दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में पार्टी की तरफ से बड़े पैमाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने देश के कोने-कोने से आये पार्टी के सैकड़ों नेता और हज़ारों कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मुझे आप सभी को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है।अपनी पार्टी को बहुत जल्द ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने वाला है।क्योंकि नागालेंड में अपने दो विधायक होने से पार्टी को राज्यस्तरीय दर्जा मिल गया है।इस लोकसभा चुनाव में मणिपुर में 17 प्रतिशत वोट मिलने से वहाँ भी पार्टी को राज्यस्तरीय पार्टी का मान्यता प्राप्त हो गया है।मुझे इस बात का पुरा भरोसा है आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र राज्य के अलावा हरियाणा और झारखंड में अपने विधायक चुनकर आयेगें।फिर वोट का प्रतिशत बढ़ने से चुनाव आयोग अपनी पार्टी को देश की एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता देने में देर नही करेगी।उन्होंने अपने भाषण के समापन पर स्वागत के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों का मनपूर्वक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष फकरे आलम(गुड्डू)महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव गौतम सोनावणे,सीमा आठवले,अनिल सिंह,विनोद निकालजे,महेश थनंजम,मंजू छिबेर,सुरेश बारसिंह,शिला गांगुर्डे,पूर्व मंत्री संदीप वाल्मिकी,रवि कुंडली,संजय डोलसे,हरिहर यादव,आठवले के निजी सचिव प्रवीण मोरे,प्रचार प्रमुख हेमंत रणपिसे के अलावा पार्टी के हजारों नेता और कार्यकर्ता स्वागत समारोह में सम्मिलित थे।
सभा के समापन पर नेता और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से रामदास आठवले और उनकी धर्मपत्नी सीमा आठवले,पुत्र जीत आठवले को विशाल पुष्पहार से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।