Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

रामदास आठवले के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन संपन्न।

मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार

मुंबई:रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय व आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन सम्पन्न हुआ।
वरली के नेहरू तारामंडल सभाग्रह में आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और विशेष अतिथि नागरिक अन्न आपूर्ति राज्य मंत्री छगन भुजबल ने सामूहिक रूप से रामदास आठवले के जीवन पर आधारित मराठी पुस्तक,सहवासातले आठवले,का विमोचन उनकी उपस्थिति में किया।
सुशील कुमार शिंदे ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि संघर्ष नायक रामदास आठवले के जीवन पर आधारित पुस्तक के लेखन और संकलन के लिए चन्द्रमणी जाधव और प्रवीण मोरे की इस बात के लिए सराहना करता हूँ की उन्होंने एक ऐसे लोकप्रिय जननेता रामदास आठवले के बारे में लिखा है जिन्होंने देश के दलित और शोषित लोगों के उत्थान के लिए अपने राजनीतिक जीवन के आरम्भिक काल से लेकर आज तक संघर्ष जारी रखा है।आज के युवापीढ़ी को इस पुस्तक से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।छगन भुजबल ने रामदास आठवले को अपना एक अच्छा दोस्त बताते हुए उनके साथ में काम करने का अनुभव को सभागार में उपस्थित लोगों को सविस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने यह भी कहा कि सम्पूर्ण हिन्दुस्तान और खासकर महाराष्ट्र में रामदास आठवले से प्रेम करने वालों को यह पुस्तक एक इतिहास के रूप में पढ़ने के लिए काफी है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अविनाश महातेकर,वरिष्ठ साहित्यकार शरण कुमार लिंबाले उद्योगपति मंदार भारदे,भदंत महाथेरो राहुल बोधी,सीमा रामदास आठवले प्रदेश अध्यक्ष राजा सरवदे,बाबूराव कदम,गौतम सोनावणे,सुरेश वार्शिग,दयाल बहादुरे,सिद्धार्थ कसारे,पप्पू कागदे,श्रीकान्त भालेराव,आशा लांडगे,चंद्रकान्त सोनकांबले,उषा रामलू,संजय डोलसे के अलावा मुंबई के तमाम साहित्यिक,राजनितिक,शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पुस्तक विमोचन समारोह का सूत्र संचालन संतोष खामगावकर तथा सभी अतिथिओं को शाल और गुलदस्ता भेंट कर प्रवीण मोरे ने उनका अभिनंदन और दिल से आभार व्यक्त किया।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: