मुंबई:सप्त सिंधु मुंबई की चर्चित कलात्मक संस्था की तरफ से दादर(प)शिवाजी पार्क स्थित स्वातंत्र्य वीर सावरकर सभाग्रह में भरतनाट्यम और ओड़िशी नृत्य महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर गुरु डॉ मिनाक्षी श्रीयान तथा गुरु आशा नंबियार के निर्देशन में अरुणोदया कला निकेतन और वैष्णवी कला क्षेत्र की कई क्षात्रों ने सामूहिक रूप से भरतनाट्यम और ओड़िशी नृत्य की प्रस्तुति से सभाग्रह में बैठे सैकड़ों कलाप्रेमिओं का दिल जीत लिया।
समापन पर विद्वान गुरु एम.एन.सुवर्णा की याद में महोत्सव के प्रमुख अतिथि रेणु पृथियानी के हाथों भाव,राग और ताल के लिए गुरु आशा नंबियार(ओड़िसी एक्सपोनेंट)पंडित विष्णुदास नेदुपिल्लील(वोकलिस्ट)पंडित जी.रामप्रसाद(परक्युसन)को ट्राफी और शाल देकर उन्हें सुवर्णा भारतरत्न आवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि संजीव सालियन,गोपाल पुथरण,बेला शाह,पुष्पा अवरसेकर,ऋतूजा बेनर्जी भी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह का सूत्र संचालन व आभार प्रदर्शन अनिसा और परमानंद ने किया।
फोटो:कपिलदेव खरवार