पर धारावी पी.एम.जी.पी.कॉलोनी बस डिपो के पास श्री संजीवनी बाल हनुमान मंदिर में भव्य पूजा रखा गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि भाजपा मुंबई महासचिव तथा वरिष्ठ उत्तर भारतीय नेता संजय उपाध्याय ने भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बाल हनुमान को चढ़ाकर 2024 लोकसभा चुनाव में 411का आंकड़ा पाने के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए संजय उपाध्याय ने कहा कि आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हमने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का नारा अबकी बार चार सौ पार को सही साबित करने के लिए श्री संजीवनी बाल हनुमान को मंदिर की तरफ से 411 कमल का फूल चढ़ाया है।उन्होंने अपने भाषण के समापन पर उपस्थित सभी हनुमान भक्तों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस मौके पर दिव्या ढोले,एस.ए.सुंदर,एन,एस.वेल्लू,राजू अम्बातोरे,
अनिल करके,संजय गुप्ता,जयदीप कटके,राजू किनी,संजय चिन्दरकर,एन.बी.कुमार.विनोद कांबले,अनिता वटकर के अलावा समाज के प्रमुख के.अशोक कुमार,पी.एस.पत्तन थेवर,काशीलिंगम,महेंद्रन रामराज भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजक तथा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अग्नि पांडियन ने सभी हनुमान भक्तों को शाल व पुष्पहार से उनका स्वागत किया।भुवनेश,सेंधिल,शिवा टेलर,महाराजन,नल्ला थम्बी,मारी पिल्लई,मुरुगन,सतीश बेलमकर आदि ने इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए अपना कीमती समय दिया।
पूजा के समापन पर संजय उपाध्याय और एस.ए.सुंदर के हाथों भंडारा का महाप्रसाद का वितरण किया गया।
फोटो:कपिलदेव खरवार