मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
पूर्व नगर सेवक कुणाल माने ने प्रेम नगर धारावी में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।इ स मौके पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला लोकसभा चुनाव क्षेत्र शिवसेना(शिंदे गट)भाजपा और आरपीआई(आठवले गट)महायुति के तरुण उम्मीदवार राहुल शेवाले बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कुणाल माने ने राहुल शेवाले और मंचासिन सभी रोजेदारों को खजूर खिलाकर उनका रोजा खुलवाया।
इसके बाद उन्होंने राहुल शेवाले और अन्य मेहमानों को शाल और गुलदस्ता भेंट कर सभी को सम्मानित किया।
रोजा इफ्तार पार्टी के प्रमुख अतिथि राहुल शेवाले ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इफ्तार पार्टी समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का काम करता है।हमारे देश की पुरानी परम्परा है की दीपावली पर हिन्दु भाई मुस्लिम भाइयों को मिठाई खिलाते हैं और ईद के मौके पर मुस्लिम भाई हिन्दु भाइयों को सेवई खिलाते हैं।और एक दूसरे को गले लगा कर एक दूसरे को बधाई देते हैं।
पत्रकार के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज कल विरोधी पार्टियां सेना और भाजपा का खिलाफ मुस्लिम समाज को बरग़लाने का काम कर रही है।केवल अपना स्वार्थ साधने के लिए।जब की यह सही नही है।हमने अपने 10 साल के कार्यकाल में धारावी,अंटाप हिल,शिवाजी नगर और ट्राम्बे चिता केम्प में कब्रस्तान के लिए काफी कुछ काम किया है।आज धारावी में नये साल पर सभी लोगों को अच्छे घर मिले इसके लिए मेरा प्रयत्न जारी है।हम तो जाति धर्म से ऊपर उठ कर समाज के सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने का प्रयास करते हैं।एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फड़णवीस के संयुक्त प्रयास से महाराष्ट्र राज्य में अच्छा काम हो रहा है।
उन्होंने अपने भाषण के समापन पर सभी रोजेदार भाइयों को ईद की बहुत सारी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुणाल नरेश माने की दिल से सराहना की।