Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

कृपाशंकर(चाचा)सिंह की जीत के लिए सभा रखी गई है।(बाबू संतोष आर.एन.सिंह)

 

मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर 73 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सबसे अधिक लोकप्रिय प्रत्यासी मुंबई में विधायक और बतौर गृहमंत्री की हैसियत से मुंबई और थाणे नई मुंबई में बसे हुए लाखों उत्तर भारतीय लोगों को उनका अधिकार और उन्हें सरकार से न्याय दिलाने के लिए लगातार कई वर्षों तक संघर्ष करने वाले हमारे चाचा कृपाशंकर सिंह की जीत को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर भारतीय संघ में हमने इस सभा का आयोजन किया है।


उत्तर भारतीय संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व.बाबू आर.एन.सिंह के चिरंजीव और जिसपर हमारे जैसे लाखों उत्तर भारतियों को गर्व होता है।ऐसे उत्तर भारतीय संघ के युवा और कर्मठ अध्यक्ष बाबू संतोष आर.एन,सिंह बांद्रा(पूर्व)टीचर्स कालोनी स्थित उत्तर भारतीय संघ भवन के बाबू सत्यनारायण सिंह सभागार में सैकड़ों उत्तर भारतीय समाज के गणमान्य लोगों को मंच से माईक पर सम्बोधित कर रहे थे।

श्रीसिंह ने उत्तर भारतीय संघ के स्थापना काल से ही स्व.आर.एन.सिंह और कृपाशंकर सिंह की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उन दिनों चाचा(कृपाशंकर)का सहयोग मेरे पिता जी को नही मिलता तो आज शायद मुंबई के लाखों उत्तर भारतियों का संघ भवन का सपना पूरा नही होता।हर समय हर मंच पर सम्मान और मर्यादा की बात करने वाले कृपाशंकर सिंह अपने दोनों हाथ को एक कर बाबू संतोष सिंह की तरफ देख कर उनका दिल से आभार जताया।इस मायने में की कई दशक पूर्व में संघ के लिए किये हमारे योगदान का उल्लेख आज स्व.बाबू आर.एन.सिंह का उत्तराधिकारी समाज के सैकड़ों लोगों के सामने कर रहा है।दो सिंहों का आमना- सामना का मतलब समर(युद्ध)होता है।लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नही हुआ।उन्होंने अपनी छाती के बल से जय श्रीराम का नारा दिया और उनको राम और कृपा के भक्तों से जैसा जवाब चाहिए उन्हें मिल गया।फिर तो उनकी छाती 56 इंच से भी कुछ अधिक चौड़ी हो गई।इसलिए की उनके चाचाश्री देश की सबसे बड़ी अदालत संसद भवन में एक सांसद के रूप में बैठ कर देश के गरीब  जरूरतमंद लोगोें को न्याय दिलाने का काम करेगें।

अपने भाषण के समापन पर लोगों से हाथ उपर  उठा कर अपने कृपाशंकर चाचा की जीत सुनिश्चित करने का वचन लिया।और इस बात की घोषणा कर डाला।जौनपुर चलने वाले लोग हमसे सम्पर्क करें।मैं उनको अपने खर्च से जौनपुर लेकर चलूंगा।

वैसे तो श्रीराम के कुछ दुश्मन अपने मुल्क और मुल्क के बाहर भी हैं।जौनपुर भी इससे अछूता नही है।इसलिए कृपाशंकर सिंह को उनसे लड़ने और उनका सफाया करने के लिए उन्हें एक अदद रामभक्त हनुमान वाली गदा की जरूरत थी।उसकी कमी पुरा कर दिया बाबू संतोष आर.एन.सिंह ने।

इस मौके पर पूर्व सांसद हरिबंस सिंह,उत्तर भारतीय संघ के कार्याध्यक्ष और मुंबई के जाने माने उद्योगपति शारदा प्रसाद सिंह,विधायक राजहंस सिंह,देवेंद्र तिवारी,संजय सिंह,उदयप्रताप सिंह,अनुराग त्रिपाठी ने भी जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की समाज के लोगों से भावनात्मक अपील की।डॉ राधेश्याम तिवारी,नन्दलाल उपाध्याय,शिवदत्त सिंह डॉ राजेंद्र सिंह,अनिल त्रिवेदी,आदित्य दुबे,विनोद यादव,रेणु निषाद,अनिल मिश्रा,शैलेश सिंह,अनिल गलगली,चित्र सेन सिंह,राममिलन कनौजिया,कृपाशंकर पांडेय,बृजमोहन पांडेय,गुलाब दुबे,लक्ष्मण कोठारी,राजदेव यादव,ठाकुर विजय सिंह,महेश गुप्ता,पवन गुप्ता,यश गुप्ता,संजय कहार,रमेश कहार,कमलेश कहार,नंदू कहार,रामप्रसाद सैनी के अलावा उत्तर भारतीय समाज के गणमान्य लोगों ने कृपाशंकर सिंह को अपनी तरफ से जीत के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन रामबक्ष सिंह ने किया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: