ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड द्वारा माहिम व हाजी अली दरगाह कमेटी के चेयरमैन सोहेल खंडवानी का पारितोषिक देकर सम्मानित किया
मुंबई 10 अप्रैल: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (रजि.) द्वारा रमजान उल मुबारक के मौके पर पायदुनी भिंडी बाजार में खरीदारी में लोगों की भिड को सुरक्षित रास्ता दिखाने के लिए कोई अप्रिय घटनाएं ना हो जिसको देखते हुए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने केंम्प लगाकर लोगों की मददगार साबित हुए आयोजित केंम्प के माध्यम से पुलिस की मदद से नागरिक हुए सुरक्षित और सतर्क हुऐ।
बता दें की माहिम व हाजी अली दरगाह कमेटी के चेयरमैन सोहेल खंडवानी ने केंम्प का दौरा किया ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के मुंबई अघ्यक्ष आरिफ़ मेमन बापू ने सोहेल खंडवानी का पारितोषिक देकर सम्मानित किया और साथ ही सोहेल खंडवानी के हाथों से मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार सलीम सय्यद का पारितोषिक देकर सम्मानित किया और इस मौके पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के सभी मेम्बरान का पारितोषिक देकर सत्कार किया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के उपाध्यक्ष शकील मनियार, महासचिव अब्दुल रहीम पटनी, असलम रेशम वाला, इमरान घोघरी, अल्ताफ मंसूरी, महिला विग अध्यक्ष यास्मीन लुलनिया, उपाध्यक्ष जुलेखा रईस शेख, सादिया मर्चेट्स, नसीम मोर्डिया व अंजुम शेख भी मौजूद थे।