मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई कांग्रेस कमेटी (एमआरसीसी)राजीव गांधी भवन में नए पदाधिकारियों की घोषणा हुई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र और मुंबई के प्रभारी रमेश चेन्नीथला से विचार विमर्श कर वर्षा गायकवाड़ के सलाह पर एमआरसीसी का कोषाध्यक्ष के पद पर संदीप शुक्ला को नियुक्त किया है।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश पर अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव (संगठन)केसी वेणुगोपाल ने संदीप शुक्ला का नियुक्ति पत्र जारी किया। संदीप शुक्ला इसके पहले 2008 से 12 तक महाराष्ट्र युवक कांग्रेस के महासचिव थे और 2019 में एमआरसीसी के कोषध्यक्ष का पदभार सम्हाला। 2021 में महासचिव रहे।अब उनकी नियुक्ति पुनः कोषाध्यक्ष के रूप में को गई है। इस अवसर पर संदीप शुक्ला ने वर्षा ताई गायकवाड़ और पार्टी के वरिष्ठों को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से लोकतंत्र के रक्षा के लिए लड़ रही है।
संदीप शुक्ला के कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस और उत्तर भारतीय समाज के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
फोटो:कपिलदेव खरवार