मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को आज़ादी दिलाने का महत्वपूर्ण काम किया है।
शायद आज कांग्रेस के विरोधी पार्टिओं और उसके नेताओं को याद नही रहा होगा।
मुंबई कांग्रेस गुजराती सेल अध्यक्ष केतन शाह आजाद मैदान राजीव गांधी भवन के अपने कक्ष में सेल के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने अपने टीम के सभी पदाधिकारिओं को आगामी लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि हम एक ऐसी पार्टी कांग्रेस के सिपाही हैं।जिसका सैकड़ों साल का एक अपना पुराना इतिहास हैं।जिसके नेताओं ने देश के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया।तब कहीं हमको आज़ादी मिली है।यह बात कांग्रेस के विरोधी पार्टी और उसके नेताओं को हमेशा याद रखना चाहिए।
हमे आगामी लोकसभा चुनाव के पहले गुजराती सेल के संगठन को मज़बूत करने की दिशा में काम करना है।जब हमारा संगठन मज़बूत होगा तब हम चुनाव में अपने विरोधी उम्मीदवार को पराजीत कर अपने उम्मीदवार की जीत निश्चित कर पायेगें।इसके अलावा हमकों मुंबई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा वर्षा गायकवाड के हाथों को ताकत देने का काम करना है।उन्होंने अपने बातचीत के आरम्भ में अपनी नियुक्ति के लिए वर्षा गायकवाड़ और सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का दिल से आभार जताया।
फोटो:कपिलदेव खरवार