मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शासन काल के कम समय में ही कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया।मुस्लिम महिलाओं को 3 तलाक से मुक्ति दिला कर उन्हें सही न्याय दिया है।लगभग 6 सौ सालों बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण और उनकी प्राण प्रतिष्ठा कर देश विदेश के लाखों करोड़ों सनातन धर्म और उसकी संस्कृति को मानने वालों को उनके भगवान श्रीमर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन करा दिया।ऐसे चमत्कारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशहित कार्यों की बदौलत 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता 4 सौ से अधिक भाजपा के उम्मीदवारों को लोकसभा में चुनकर भेजेगी।
उपरोक्त बातें दक्षिण मध्य मुंबई जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष चेम्बूर सुभाष नगर की पूर्व नगर सेविका आशा सुभाष मराठे डॉ बाबा साहेब आंबेडकर उद्यान पर आयुष्मान कार्ड शिविर में स्थानिक पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने नरेंद्र मोदी के शासनकाल के उपलब्धियों को एक एक कर अपनी उंगलियों पर गिनाते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज,लाखों लोगों को मुफ्त राशन वितरण,उज्वला गैस,किसानों को आर्थिक लाभ बेघर गरीबों को मुफ्त आवास और हर किसी के घर में शौचालय निर्माण से शहर से गाँव तक के सर्व सामान्य लोगों के दिलों दिमाग में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल अंकित हो गया है।इस बार के लोकसभा चुनाव में हमारे 4 सौ से अधिक सांसद चुनकर दिल्ली जायेगें और भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नये संसद भवन में बैठकर नये भारत के निर्माण के लिए काम करेगें।
ब्रह्न्मुबई महानगपालिका द्वारा आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगों के रक्त की जांच की गई।वीपी शुगर और क्षय रोग(टीबी)की मुफ्त जांच की गई।कई लोगों को मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी शिविर आयोजित करने के लिए आशा सुभाष मराठे को गुलदस्ता भेंट कर वरिष्ठ समाजसेवक रोहिदास उगले,कांति भाई नागड़ा,सुभाष मराठे निमगांवकर,रामप्रसाद सैनी आदि ने उन्हें सम्मानित किया।आशा सुभाष मराठे के साथ उपस्थित जनसमुदाय ने 2026 तक देश को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाने के लिए संकल्प लिया।
फोटो:कपिलदेव खरवार