Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

चंद्रकांत हंडोरे को बधाइयों का तांता ।

 

मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

 मुंबई:- महाराष्ट्र राज्य के दलित नेता और पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा में भेजे जाने की खुशी में चेम्बूर 

 की चर्चित सामाजिक संस्था सतीश बेलमकर मित्र मंडल के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी सतीश बेलमकर ने उनके जनसम्पर्क कार्यालय में


शाल और गुलदस्ता देकर उनका दिल से अभिनंदन किया।इस मौके पर उन्होंने मीडिया के लोगों से बात करते हुए कहा कि,चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा में निर्विरोध रूप से निर्वाचित कर कांग्रेस ने अपनी पहली वाली गलती में सुधार कर दिया है।श्रीबेलमकर ने यह भी बोला कि,चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा में भेजने से महाराष्ट्र में कांग्रेस को ताकत मिलेगी।इसलिए की उन्होंने एक लम्बे समय से हमारे महाराष्ट्र और

यहां के लोगों की सेवा किया है।इनके राज्यसभा में जाने से यहां की जनता खासकर दलित समाज का कांग्रेस के प्रति सोच बदल गया है।इसके लिए मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,सोनिया गांधी,राहुल गांधी,महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला,आशीष दुआ,सोनल पटेल,महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले,कोषाध्यक्ष डॉ अमरजीत मनहास मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा एकनाथ गायकवाड के अलावा कांग्रेस युति के सभी विधायक और नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का सतीश बेलमकर मित्र मंडल सामाजिक संस्था की ओर से दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

इस अवसर पर समाजसेविका शिल्पा सतीश बेलमकर,ओमप्रकाश बालोटिया,मुकेश यादव,प्रांस कम्बले आदि ने चंद्रकांत हंडोरे को हार्दिक शुभेच्छा दी और उनको मिठाई खिलाया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: