मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मानस परिवार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा चेम्बूर विधान सभा के उपाध्यक्ष तथा श्रीनागेश्वर महादेव सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पांडेय के पोते पार्थ का प्रथम जन्मदिन चेम्बूर के सुभाष नगर के श्रीनागेश्वर महादेव मंदिर में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
इस मौके पर गायक राकेश दुबे व रवि मिश्रा की पार्टी ने सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ तथा भजन कीर्तन और पार्थ के जन्मदिन पर सोहर प्रस्तुत कर उपस्थित सभी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।सर्वप्रथम पार्थ के परदादा और परदादी हंसराज पांडेय व प्रभावती पांडेय दादा और दादी प्रमोद पांडेय व रेखा पांडेय के साथ बर्थडे बॉय पार्थ के जन्मदाता मातापिता सीए पंकज पांडेय व डॉ रीतू पांडेय एक के बाद एक ने पार्थ की आरती कर उसके लंबी उम्र की कामना श्रीनागेश्वर महादेव के चरणों में की।
इस मौके पर पार्थ के नाना नानी श्यामशंकर पांडेय व दुर्गावती देवी पांडेय हावरे बिल्डर्स के प्रोपरायटर सुरेश हावरे,मानस परिवार ट्रस्ट मुंबई अध्यक्ष सूर्य कुमार तिवारी,दिनेश ए एन शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे।
फोटो:कपिलदेव खरवार