Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

शिवाजी महाराज के मन में महिलाओं के लिए बहुत सम्मान था - वर्षा गायकवाड़(मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष)

 

मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

महाराष्ट्र राज्य के अराध्य दैवत हिन्दवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज अपने राज्य की महिलाओं और किसानों की बहुत इज्जत करते थे।

मुंबई कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा व वर्तमान धारावी विधानसभा की अजेय विधायिका पूर्व शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ वंदन फाउंडेशन की तरफ से चेम्बूर श्रमजीवी नगर में आयोजित शिवाजी महाराज की ३७४ वी जयंती पर बोल रही थीं।


उन्होंने अपने भाषण में एक वाकया का जिक्र करते हुए बताया की किसी युद्ध में हारे हुए सेनापति की सुंदर पत्नी को लेकर सैनिक उनके तम्बू में आये।शिवाजी ने उस स्त्री के सोच के विपरीत यह कहा कि यदि ईश्वर ने आपकी तरह मेरी माँ को सुंदर बनाया होता तो मैं भी आपकी तरह खूबसूरत होता।यह कहकर उन्होंने सम्मान पूर्वक उस स्त्री को अपने सैनिकों से अपने विरोधी सेनापति के पास भेजवा दिया।उनका एक आदेश यह भी था।उनके सैनिक किसी भी किसान के फसल को किसी भी किमत पर नुकसान नहीं होने दें।लेकिन आज भाजपा के शासनकाल में इसका उल्टा हो रहा है।स्त्री और लड़किओं के साथ गोद में खेलने वाली नन्हीं परिओं को इज्जत के साथ अपनी जान गवानी पड़ती है।पंजाब के किसानों को दिल्ली में किस प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा।और ना जाने कितने किसानों की मौत हो गयी कह पाना मुश्किल है।यह सब मीडिया के माध्यम से पुरा देश देख रहा है।जनता आने वाले लोकसभा के चुनाव में इसका सही फैसला करेगी।

मुझे शिव जयंती पर शिवकालीन नृत्य और महाराष्ट्र का प्राचीन नृत्य लावानी देखने और छत्रपति शिवाजी महाराज तथा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की पावन स्मृति का अभिवादान करने का अवसर प्राप्त हुआ।इसके लिए मैं सतीश बेलमकर और शिल्पा बेलमकर का दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं।पूर्व नगर सेविका  वंदना गौतम साबले को सतीश बेलमकर ने शाल और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

वर्षा गायकवाड़ को शिल्पा बेलमकर ने शाल सतीश बेलमकर ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करने वाले टीम को वर्षा गायकवाड़ ने ट्राफी देकर सामूहिक रूप से  सम्मानित किया।  

कार्यक्रम का आयोजन सतीश बेलमकर मित्र मंडल के सहयोग से वंदन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रांस काम्बले उपाध्यक्ष विकास काम्बले तथा सूत्र संचालन एड श्रीकान्त काम्बले तथा सागर सावंत ने किया था।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: