मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
सतीश बेलमकर मित्र मंडल की तरफ से चेम्बूर ठक्कर बप्पा कॉलोनी गंगा माता मंदिर में मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर १३८ लोगों के आँखों की जांच कर ३८ लोगों को मुफ्त चश्मा दिया गया।मंदिर समिति ने संस्था के अध्यक्ष सतीश बेलमकर और शिल्पा बेलमकर को सामूहिक रूप से गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
पंडरीनाथ अम्बेडकर(बुआ)गणेश यादव,चेतन कुरड़िया,अभिषेक शर्मा,यशवंत जाजोरिया,अर्जुन लोंढे आदि ने शिविर के लिए अपना कीमती समय दिया।
आर झुन झुनवाला शंकरा हॉस्पिटल न्यू पनवेल का स्टॉफ सुजय कोल्हापूरे(एमएसडब्लू)मुरनमई जाधव,प्रवीण पाटिल,रोजलीन(ओपीटीओ)
रोशनी मुनी ने शिविर को सफल बनाया।
फोटो:कपिलदेव खरवार