मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
महाशिवरात्रि पर सुभाष नगर घाटला में श्रीनागेश्वर महादेव मंदिर में अखण्ड श्रीरामचरित मानस का पाठ रखा गया।
इस मौके पर मंदिर के संस्थापक हंसराज पांडेय,अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय ने महाशिवरात्रि महोत्सव में आये हुए सभी मेहमानों को रामनामी शाल देकर उनका स्वागत किया।
स्थानिक विधायक प्रकाश फातरपेकर,भाजपा नेता राहुल वालंज,राजश्री पालांडे,अवधेश तिवारी,धर्मराज पांडेय,उद्योगपति एम सिधार्थ,पूर्व नगरसेवक अनिल पाटणकर,मनसे नेता राजेंद्र चव्हाण,कांग्रेस नेता राजेंद्र नगराले,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुदर्शन होनवडजकर,डॉ प्रसाद,राक़ापा नेता दीपक सावंत,समाज सेवक हेमंत पाटिल,साहित्यकार कृपाशंकर मिश्र,समाज सेवक उद्योगपति शिवप्रकाश दुबे,मानस परिवार के डॉक्टर सिंह,रविन्द्र प्रसाद पांडेय,जयप्रकाश प्रजापति,राजकुमार पांडेय,राहुल दुबे,सूर्यकुमार तिवारी,शिवकुमार सिंह,संतोष दुबे आदि मान्यवर उपस्थित थे।संस्था के महासचिव प्रदीप मिश्रा,अरविंद विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष अजय राकेश तिवारी,हेमंत पारकर,उमाशंकर यादव,विपीन बिहारी जायसवाल,कोषाध्यक्ष सी ए पंकज पांडेय,सलाहकार अशोक कुमार पांडेय,अवधेन्द्रमनि त्रिपाठी,सचिव राजनीश पांडेय,संदीप मिश्रा,नन्दलाल कन्नौजिया,सदस्य जटाशंकर दुबे,अनिल पाल,अजय तिवारी रोहन राठौड़ ने अथक परिश्रम कर महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाया।
अयोध्या का श्रीराम मंदिर की प्रतिकीर्ति सभी शिवभक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
श्रीनागेश्वर महादेव भक्त महिला भजन मंडल द्वारा भजन और कीर्तन प्रस्तुत किया गया ।