मुंबई । स्टार न्यूज़ टूड़े । कपिलदेव खरवार
मुंबई: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मीडिया क्रिकेट चॅम्पियनशिप 2024 का आयोजन संपन्न हुआ. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शिवसेना उपनेता सुबोध आचार्य, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली और टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने सामूहिक रूप से किया.एनसीपी नेता सना मलिक ने विजेता और उप विजेता टीम के कप्तानों को ट्राफी देकर उन्हें सम्मानित किया.
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था.फाइनल मुकाबले में न्यूज 18 को हराकर मीडिया स्पोर्ट्स अकॅडमी की टीम ने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेट चॅम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया.
इस क्रिकेट प्रतियोगिता मेले में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश सुतार,शिवसेना विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे,विधायक प्रकाश फातर्पेकर,वरिष्ठ राजनेता और व्यावसायी मनजीत सिंह अब्रोल,पूर्व नगरसेविका निधी शिंदे,आम आदमी पार्टी मुंबई कोर कमेटी सदस्य अतनु मुखर्जी,प्रसिद्ध समाज सेवक व मानव सेवा हीच ईश्वर सेवा संस्था के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी,चेंबूर कॉंग्रेस नेता राजेंद्र नगराले,आरपीआई(आठवले) चेंबूर अध्यक्ष रवि गायकवाड,आत्मसम्मान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा,पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय नाईक,गायक कलाकार रोहित नाईक,उपनगर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुलकर्णी,ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज चंदेलिया के अलावा राजनीतिक व सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजक संध्या श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों के लिए मुंबई का उपनगर चेंबूर के जवाहर विद्या मंदिर परिसर में किया था।सांसद राहुल शेवाले,सांसद मनोज कोटक,विधायक मंगेश कुडालकर,झेब्रो फाउंडेशन के प्रमुख आशिष गडकरी, आरसीएफ,मुंबई प्रेस के ब्युरो प्रमुख कमर अंसारी सदगुरु रिफ्रेशमेंट,श्री कम्प्युटर,गोवंडी पुलिस स्टेशन के राजेन्द्र घोडपड़े और आरसीएफ पुलिस स्टेशन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग किया.
पुरस्कार वितरण समारोह के समापन पर पत्रकार संध्या श्रीवास्तव ने विजेता टीम और उप विजेता टीम के कप्तान और उसके खिलाडिओं को बधाई देते हुए अपने सभी सहयोगिओं का दिल से आभार व्यक्त किया.
फोटो:कपिलदेव खरवार