Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

राहुल गांधी के साथ मंच पर तुषार गांधी को बैठाने की मांग।

मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा का समापन 16 मार्च को भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब आम्बेडकर के चैत्यभूमि उनके स्मारक पर होना निश्चित है।इसके अगले दिन शिवाजी महाराज पार्क में एक जाहिर सभा का आयोजन मुंबई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा और धारावी की अजेय विधायिका वर्षा एकनाथ गायकवाड के संयोजन में किया गया है।


इस मौके पर मुंबई कांग्रेस कमेटी राजीव गांधी भवन में समाजवादी विचारधारा के प्रमुख लोगों  के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिओं ने शिवाजी महाराज पार्क की जाहिर सभा को कामयाब बनाने के लिए अपने अपने विचार रखा।वर्षा गायकवाड ने राहुल गांधी के 2 दिन के कार्यक्रम के बारे में सविस्तार रूप से सभी को जानकारी दी।

तुषार गांधी,पूर्व राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाई  

 कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत,सुरेशचंद्र राजहंस,सतीश मनचंदा,शीतल म्हात्रे,युवराज मोहिते,रमेश कम्बलेआदि ने भी अपने विचार रखा। 

विशाल हिवाले,शकील अहमद,विश्वास उटगी,पूनम कन्नौजिया,गुड्डी(हम भारत के लोग)अमीर काज़ी(एआईएसएफ)के अलावा और कई संगठानों के प्रमुख लोगों  ने अपने विचार व्यक्त किया।इस सभा में शामिल लोगों ने राहुल गांधी के मंच पर तुषार गांधी को जगह देने की मांग वर्षा गायकवाड से की।

सभा का सूत्र संचालन हुसैन दलवाई ने और तुषार गांधी ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: