Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

राज्यसभा सांसद चंद्रकान्त हंडोरे की कार्यकर्ताओं से अपील।

मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार 

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद और महाराष्ट्र राज्य के जाने-माने नेता चंद्रकान्त हंडोरे ने चेम्बूर पी एल लोखंडे मार्ग डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर कालेज ग्रांड नालंडा सभागृह में चेम्बूर विधानसभा और ट्राम्बे विधानसभा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया,जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी स्थानिक नेता और कार्यकर्ताओं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आगामी १७ मार्च को शिवाजी पार्क में सांसद राहुल गांधी की जाहिर सभा को कामयाब बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर सभा स्थल पर जाना होगा।

कार्यक्रम में शिवसेना(उद्धव)विधायक प्रकाश फातरपेकर,राक़ापा(शरद)नेता रविंद्र पवार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद नायर,दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकमराज़ मेहता,राजेंद्र माहुलकर,किशन मिस्त्री,दीपक शिसोदे,एमटी डेविड,लक्ष्मण कोठारी,एनके काम्बले,देवीदास बोरसे,मुरली पिल्लई,चंदू शेनाय,वकील खान,सुरेश भंडारे,बापू थोरात,सुरेश शर्मा,दामू कुर्मे,राजेन्द्र नगराले,किरण गायकवाड,लक्ष्मण कालखेर,विश्वकर्मा आर.प्रसाद के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।सभी ने चंद्रकांत हंडोरे को सामूहिक रूप से गुलदस्ता भेंट कर उन्हें राज्य सभा सांसद चुने जाने पर   शुभकामनाएं एवं बधाई दी,और उन्होंने अपने जन्मदिन का केक काटकर सभी का मुंह मिठा कराया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: