Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

राज्यसभा सांसद चंद्रकांत हंडोरे का जाहिर सत्कार।

मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्किंग कमिटी के सदस्य और महाराष्ट्र राज्य के जाने-माने दलित नेता राज्य के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर चेंबूर पी एल लोखंडे मार्ग डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर नगर खुले मैदान में सांसद चंद्रकांत हंडोरे नागरी सत्कार समिति की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के आरम्भ में चंद्रकांत हंडोरे और पूर्व नगर सेविका संगीता हंडोरे ने महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर उनकी पवित्र स्मृति को नमन किया।इस डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर नगर की गली से अपने देश की राजधानी दिल्ली तक जाने में यहां के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है।आपने मुझे यहां से नगर सेवक और मुंबई का महापौर बनाया।फिर विधायक से राज्य का मंत्री बना कर सम्पूर्ण महाराष्ट्र की सेवा करने का अवसर दिया।आज आपके आशीर्वाद से सांसद बनकर दिल्ली के संसद भवन में बैठकर देश की सेवा का मौका मिला है।इसके लिए आप सभी का हंडोरे परिवार की तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ।

इस दौरान मुबारक खान,एन के काम्बले,शशिकांत बनसोडे,किसन माने,माणिक धेंडे,भुजलिंग सोनावणे,अशोक जगताप,जयश्री उपशाम,संपत लगाडे,आनंद म्हस्के,अबिद अहमद और सत्कार समिति के अध्यक्ष शरद शेलके,सचिव विनोद पवार कोषाध्यक्ष प्रवीण शिर्के, बापू थोरात,जयकर मागाडे,किरण गायकवाड,रमेश अडांगले,सुरेश भंडारे,सुरेश जाधव,संतोष पगारे,संतोष गायकवाड़,निलेश सिरसाठ,अलका सादरे, संजय झिमुर,प्रकाश तासगावकर,राकेश काम्बले,अनिकेत काम्बले,बाबू गायकवाड़,दीपक पवार,कादर भाई,विट्टू राणा,वाल्मीकि काम्बले,प्रज्योति हंडोरे,मंगल सिंह के अलावा चंद्रकांत हंडोरे के सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें शाल,पुष्पहार,स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको बधाई दी।सभा की अध्यक्षता सुरेश सावंत(संविधान अभ्यासक)स्वागत अध्यक्षता विशाल उगले तथा सूत्र संचालन मिलिंद कांबले मानपत्र वाचन विनोद पवार और आभार प्रदर्शन जयकर मागाडे ने  किया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: