मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
आगामी १७ मार्च को मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय मैथिल व व्यवसायिक सम्मेलन २०२४ का किया गया है।
इस महासम्मेलन में भारत के ३५ बड़े शहरों के अलावा १५ देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।मिथिलावासियों द्वारा शुरु किया गया स्टार्टअप को किस प्रकार से देश विदेशों में लोकप्रिय बनाया जा सकता है।इस विषय पर चर्चा होगी।प्रमुख अतिथि अजय झा,माला झा,सतीश झा(अमेरिका)शरद झा(इंग्लैंड)मनीष झा(दुबई)चंद्रप्रकाश झा(जर्मनी)विभा झा(नेपाल)और भारत के प्रसिद्ध उद्यमी डॉ सी एम झा,डॉ संत कुमार चौधरी,एस एन चौधरी,सीए आशीष नीरज,प्रदीप सिन्हा,एडवोकेट सुभाष झा,विजय झा,अनिल झा,अजय ठाकुर,शंकर झा,अमित मिश्रा,सीए सुरेश झा,देव चौधरी,प्रभात झा,रामण मिश्रा,राजेश कुमार कंठ,नंदन झा,राजीव झा,रवि मंडल के अलावा मैथिलि समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक और सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
इस आशय की जानकारी महासम्मेलन के आयोजक पुष्पा संजय झा मिथिला दर्पण ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
फोटो:कपिलदेव खरवार