मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई:होली का त्योहार आपसी प्रेम और आपसी भाईचारा का प्रतिक है।
भाजपा चेम्बूर के पूर्व नगर सेवक महादेव शंकर शिवगन सिंधी कैंप कलेक्टर कॉलोनी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी वल्लभ जवेरी के आवास पर आयोजित होली स्नेह सम्मेलन में बोल रहे थे।उन्होंने यह भी कहा कि होली का पर्व देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है।क्या बच्चे क्या बूढ़े औरत हो या पुरुष सब एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं।शहर से गांव तक के बच्चों का मन होली के रंग में डूब जाता है।
वल्लभ जवेरी की असली पहचान सामाजिक कार्यों से होती है।चेम्बूर सिंधी कैंप का चेटीचंद का मेला और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन को भला कैसे भूल सकते हैं।भाजपा के साथ ही सामाजिक कार्यों में काफी रुचि रखते हैं।इसलिए चेम्बूर परिसर में इनका बहुत आदर और सम्मान होता है।इस साल मोदी की बदौलत अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो गया है।अब हम सब मोदी परिवार एक साथ मिलकर अबकी बार चार सौ पार मोदी के नारा को हकीकत में बदलने का काम करेगें।
वल्लभ जवेरी ने होली उत्सव के समापन पर आगंतुक अतिथिओं का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की रूप रेखा हमने नही बल्कि महादेव शिगवन ने बनाया था।हमने इनके आदेश का पालन करने का काम किया है।
कार्यक्रम में मधु जवेरी,धर्मेन्द्र भारद्वाज,किसन दांगट,दगडू खंदारे के अलावा स्थानिक सैकड़ों गणमान्य नागरिक होली उत्सव में सम्मिलित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने अपने पिता गायक मनन खरवार के गाये होली गीत,फगुआ अपनी मधुर आवाज में सुनाकर सभी का मनोरंजन किया।
फोटो:कपिलदेव खरवार