Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

शिवाजी पार्क की सभा की कामयाबी के लिए वर्षा गायकवाड का सम्मान।

 


मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

मुंबई:महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व विधायिका वर्षा एकनाथ गायकवाड के सामूहिक प्रयास से शिवाजी पार्क में आयोजित राहुल गांधी की न्याय यात्रा समापन समारोह और(इंडिया आघाड़ी गठबंधन)की सार्वजनिक सभा की कामयाबी के लिए मुंबई कांग्रेस कमेटी राजीव गांधी भवन में वर्षा गायकवाड के सम्मान के लिए एक सभा का आयोजन किया गया।


इस मौके पर विधायक अमीन पटेल,पूर्व विधायक युसूफ अब्राहनी,निजामुद्दीन राइन,जियाउरहमान वाहीदी,प्रणील नायर मुंबई कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला,महासचिव तुषार गायकवाड,एड.अवनीश सिंह,कचरु यादव,सुरेशचंद्र राजहंस,आनंद शुक्ला,महेन्द्र मुंगेकर,युवराज मोहिते,आनंद यादव मुंबई कांग्रेस मायनारीटी अध्यक्ष हाजी इब्राहीम शेख,समीर अख्तर मुंबई युवक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव,डॉ अजंता राजपति यादव,नयना दोषी,हरिशचंद्र विचारे,शैलेश धिवर,नीलेश नांचे,शंकर खड़तरे,मोहन कम्बले,सुदर्शन कदम,सचिन काम्बले,जालिंदर आवारे,वसंत कुंभार,विश्वकर्मा आर.प्रसाद के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने वर्षा गायकवाड को शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के समापन पर वर्षा गायकवाड ने कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर शिवाजी पार्क में आयोजित इंडिया आघाड़ी गठबंधन की सभा की कामयाबी के लिए किसी एक व्यक्ति को श्रेय नही दिया जाना चाहिए।शिवाजी पार्क की महा रैली की सफलता के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों और नेताओं ने काफी परिश्रम किया।जिसको जो जिम्मेदारी दी गई,उसको बखूबी निभाया।एक साथ सबने मिलकर दिल से काम किया।इसलिए सभा की सफलता के लिए सभी को दिल से बधाई देना चाहती हूं।

स्वागत कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रणील नायर ने किया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: