Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

अंतरराष्‍ट्रीय मैथिल व्‍यवसायिक सम्‍मेलन का आयोजन सम्पन्न।


मुंबई | स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

मुंबई:जी.डी.खेतान इन्‍टरनेशनल ऑडिटोरियम मालाड(पश्चिम)में अंतरराष्ट्रीय मैथिल व्यवसायिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस सम्‍मेलन में भारत के अलावा विभिन्‍न देशों में बसे मिथिलावासियों ने खूब बढ़ चढकर हिस्सा लिया।जिनमें मुख्‍य अतिथि के रूप में अजय झा,(यू.एस.ए.)से पधारे थे।इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षत राकेश झा,ओमान निवासी ने की।माला झा,(अमेरिका)मनीष झा(दुबई)से खासतौर पर इस सम्मेलन में भाग लेने आये थे।


दिल्‍ली,कोलकाता,अहमदाबाद, अंकलेश्‍वर,वडोदरा,सूरत,वापी, सिलवासा,पुणे,पटना के अलावा देश के अन्‍य शहरों से आये कई गणमान्य लोग सम्मेलन में बतौर अतिथि के रूप में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।बिहार सरकार की प्रतिनिधि कविता कुमारी एवं बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के एम.एस.एम.ई. प्रमुख अजय ठाकुर,प्रदीप श्रीवास्‍तव,देव चौधरी,सी.ए.सुरेश झा,एडवोकेट सुभाष झा,सी.ए. आशीष नीरज,सी.ए.राजीव झा (सभी व्‍यवसायी)ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपना कीमती समय दिया।इस सम्‍मेलन की रूपरेखा तैयार करने में (इंग्‍लैंड)के शरद झा(जर्मनी)के  चंद्रप्रकाश और केनिया के अमित मिश्रा का विशेष योगदान रहा।  

इस मौके पर सभी प्रकार के आपसी सहयोग करने की संकल्‍पना से मिथिलाबिज ग्‍लोबल चेम्‍बर ऑफ कॉमर्स का शुभारंभ हुआ।    

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम एवं होली की शुभकामनाओं के साथ सम्‍मेलन का समापन हुआ।इस कार्यक्रम का आयोजन पुष्‍पा संजय झा,मिथिला दर्पण द्वारा किया गया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: