मुंबई | स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई:धारावी के लोग मुझे गत कई वर्षों से लगातार भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजते रहे हैं।
मुंबई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा व धारावी इलाके की अपराजित विधायिका वर्षा एकनाथ गायकवाड चेम्बूर सेल कॉलोनी स्थित वीना अपार्टमेंट अपने आवास पर एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी झोंपड़पट्टी के लोगों से बात कर रही थीं।
दर असल जबसे धारावी इलाके का सम्पूर्ण विकास के लिए अडानी को भाजपा और शिवसेना(शिंदे)की महाराष्ट्र राज्य की सरकार ने मिली-भगत से दिया है।तब से धाराविकरों के रातों की नींद और दिन का चैन खो गया है।चूकि उन्हें इस बात का डर लग रहा है कि हम गरीब और लाचार लोग अडानी और सरकार के खिलाफ लड़ने में सक्षम नहीं हैं।विकास के नाम पर सरकार और अडानी ग्रुप हमको धारावी इलाके से निकाल कर कहीं बाहर का रास्ता ना दिखा दे।इस सरकार में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है।
अब तो उनके पास सहारा के लिए एक मात्र उनकी अपनी विधायिका वर्षा गायकवाड ही हैं।इसलिए आज सुबह 10 बजे धारावी से महिलाओं और पुरुषों का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया।
वर्षा गायकवाड ने धारावी के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगों मेरे पिता स्व.एकनाथ गायकवाड विधायक और मंत्री फिर दो बार सांसद चुन कर दिल्ली के संसद भवन में भेज दिया।फिर मुझे गत कई बार से विधायक और मंत्री बना रहे हैं।आप सभी धारावी के लोगों को चुपचाप अपने घरों में बैठे नहीं रहना है।आप अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए जेल भरो आंदोलन करो।अगर आपके अधिकारों को पाने के लिए मुझे जेल जाना पड़े तो भी वर्षा गायकवाड कभी पीछे नही हटने वाली है।
इस मौके पर तुषार गायकवाड,संदीप शुक्ला,कचरु यादव,सुरेशचंद्र राजहंस,नागेश चव्हाण,रेणुका सोनावणे,मैंसर शेख,मंजू
सरोज आदि का समावेश था।
फोटो:कपिलदेव खरवार