Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

लोकगीत गायक सुरेश शुक्ला ने चेम्बूर लूट लिया।

मुंबई  | स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

मुंबई:रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे।होरी खेले रघुवीरा अवध में,होरी खेले रघुबीरा।


ना कहीं कोई रंग और नाहीं तो कहीं कोई गुलाल।फिर भी उतर प्रदेश और खासकर मुंबई के अच्छे खासे लोकप्रिय गायक कलाकार सुरेश शुक्ला ने अपने होली गीतों से चेम्बूर के कलेक्टर कॉलोनी स्थित रुचिराम थड़ानी स्कूल में पूर्व नगरसेवक महादेव शंकर शिवगन द्वारा आयोजित उत्तर भारतीय होलिकोत्सव में शामिल सैकड़ों उत्तर भारतीय समाज के महिलाओं और पुरुषों का दिल बिना किसी असलहा के ही लूट लिया।

गजब तो तब हो गया जब सुरेश शुक्ला ने अपने गाँव देश की होरी की याद ताज़ा कराने के लिए अपनी मधुर आवाज में,एक नींद सोयेद बलमुआ,अखिंया भईल लाले लाल।खालिस भोजपुरिया अंदाज में गाया,जिसे सुनकर श्रोताओं को ऐसा लगा की कोई अपना चाहने वाला किसी भी कीमत पर भारतीय रेल की एक टिकस निकाल कर देदे ताकि होरी से पहले अपने गाँव चले जाएं भाभी,पत्नी और पूरे परिवार के लिए।लेकिन अपने मुलुक का टीकस इतनी आसानी से जो मिल जाये तो फिर क्या पूछना।

नही तो सांस ली नही तो किसी और को भी सांस लेने दी।बिना रुके सुरेश शुक्ला ने,खइके पान बनारस वाला,मैं जट यमला पगला दीवाना और ये देश है वीर जवानों का,चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे।की सुंदर प्रस्तुति से लोगों को नाचने पर मजबूर कर क्या बच्चा क्या जवान सभी का मन मोह लिया।कभी डांकू हथियार के बल पर गाँव के गाँव लूट लिया करते थे।लेकिन सुरेश शुक्ला ने तो बिना किसी असलहा के ही चेम्बूर में बसे तमाम उत्तर भारतीयों का दिल लूट लिया।गायिका संगीता कर्जना और साजिंदों ने होलिकोत्सव को यादगार बनाने के लिए अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कुशल जैन(भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष)राजश्री पलांडे,

हरिश्चन्द्र मिश्रा,जटाशंकर दुबे,धर्मराज पांडेय,अवधेश मिश्रा,रामप्रसाद सैनी,सतीशचंद्र मिश्रा,वल्लभ जवेरी,शीतला प्रसाद यादव,धर्मेन्द्र भारद्वाज के अलावा चेम्बूर परिसर के सैकड़ों उत्तर भारतीय गणमान्य नागरिकों ने  होलिकोत्सव २०२४ का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के समापन पर भाजपा नेता श्रीनिवास शुक्ला ने स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता देकर सुरेश शुक्ला को सम्मानित किया।

कुशल जैन ने अपने ५३वे वसंत का केक काटकर सभी को खिलाया।रामप्रसाद सैनी और सभी मान्यवरों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवंम बधाई दी।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: