मुंबई स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई: दादर शिवाजी पार्क आघाड़ी की जाहिर सभा का मंच संचालन कर रहे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी को बड़े ही अदब से भाषण के लिए आवाज दी।इसके साथ ही बड़े पैमाने पर आतिशबाजी होने लगी।शिवाजी पार्क कांग्रेस और इंडिया आघाड़ी गठबंधन के बैनर और झंडों से अटा पडा था।अब तो आतिशबाजी से शिवाजी पार्क का पुरा आसमान नीला और पिला,हरा हो रहा था।
सर्वप्रथम राहुल गांधी ने शिष्टाचार के तहत मंच पर आसीन इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के नाम लिया।कश्मीर से कन्या कुमारी तक 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा मैं कभी सोच भी नहीं सकता था।शिवाजी पार्क में एक शोर,राहुल गांधी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं।आप सब ज़रा शांत हो जाये और मेरी बातें गौर से सुने।उनके इस एक ही बात पर सभा में पुरी तरह शांती का माहौल बन गया।मीडिया और सोशल मीडिया आज देश के हाथ में नहीं है।जनता के असल मुद्दे देश में फैल रही हिंसा और एक दूसरे के प्रति नफरत किसानों,जवानों,अग्निविरों और देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या मीडिया में देखने को नहीं मिल रहा है।इसके अलावा मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नही था।और मैं इस यात्रा में अकेले नही था।शरद पवार,उद्धव ठाकरे,तेजस्वी यादव के अलावा इंडिया आघाड़ी के सभी मंचासीन नेता हमारे साथ थे।कोई यह ना समझे की हम सत्ता के लिए एक पार्टी और एक व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं।बल्कि हम देश विरोधी विचारों के खिलाफ लड़ रहे हैं।किसी ने कहा है कि राजा की आत्मा इबीएम की मशीन में है।ईडी,सीबीआई,इंकम टेक्स के बल पर सब कुछ चल रहा है।इबीएम मशीन हटा लो निश्चित राजा हार जायेगा।अपने यात्रा का अनुभव शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं।56 इंच की छाती में कुछ नहीं है खोखला है।
मुझे अंदर की सब बातें मालुम है इसलिए मोदी मुझसे डरते हैं।अपने भाषण के अंत में आवाम की तरफ हाथ दिखाकर राहुल गांधी ने कहा,आप सब भारत हो और अपने भारत को बचाने की जिम्मेदारी हमारी भी है और आप सबकी है।देश के लिए आपके लिए मुझे कहीं भी बुलाओ आने को तैयार हूं।
आप सब नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलो।
इस इंडिया आघाड़ी के मंच से शरद पवार,उद्धव ठाकरे,फारुक अब्दुल्ला,तेजस्वी यादव,प्रकाश आम्बेडकर,चंपई सोरेन,एम के स्टालिन,कल्पना सोरेन,मेहबूबा मुफ़्ती,दीपांकर भटाचार्य,सौरभ भारद्वाज के अंत में मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सभा को सम्बोधित किया।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,आशीष दुआ,सोनल पटेल मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड पूर्व सांसद भालचंद्र मुंगेकर,राज्यसभा सांसद चंद्रकान्त हंडोरे,बालासाहेब थोरात,नाना पटोले,डॉ अमरजीत सिंह मनहास,जेनेट डिसुजा,असलम शेख,अशोक जगताप,अमीन पटेल,चरण सिंह सप्रा,संदीप शुक्ला,हाज़ी इब्राहीम(भाईजान)अखिलेश यादव,भूषण पाटिल,संदेश कोंडविलकर,तुषार गायकवाड,अनिसा बागुल,महेन्द्र मुंगेकर,एड अवनीश सिंह,सुरेशचंद्र राजहंस के अलावा इंडिया आघाड़ी गठबंधन के सैकड़ों नेता उपस्थित थे।
राष्ट्रगीत से इंडिया आघाड़ी गठबंधन की विशाल जनसभा का समापन हुआ।
फोटो:कपिलदेव खरवार