पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद मिलिंद मुरली देवरा ने शिवसेना(शिंदे)से राज्य सभा के लिए विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर सूशीबेन शाह,राजाराम देशमुख,सुनील नरसाले,प्रकाश राउत,हेमंत बहुधनकर,बराया के अलावा शिसेना(शिंदे)और मिलिंद देवरा के सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।विधान भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्व मुरली देवरा का शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के साथ अच्छा सम्बंध था।महाराष्ट्र राज्य के तरुणतड़फदार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।अब हम उनके साथ मिलकर महाराष्ट्र राज्य के सम्पूर्ण विकास के लिए मज़बूती से काम करेगें।
फोटो:कपिलदेव खरवार