महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री दलित नेता चंद्रकान्त हंडोरे को कांग्रेस ने निर्विरोध राज्य सभा में भेज दिया है।
बतादें कि गत २०२२ में केवल एक वोट से हार कर चंद्रकान्त हंडोरे महाराष्ट्र विधानसभा में जाने से वंचित रह गये।लेकिन उन्होंने सब्र से काम लिया और कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ने का फैसला लिया।आखिर कांग्रेस ने उन्हें राज्य सभा में भेज कर कांग्रेस के प्रति उनके भरोसे को कायम रखा।
उन्होंने निर्विरोध निर्वाचित होने के पश्चात महाराष्ट्र विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और विधायकों व कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर महाराष्ट्र प्रभारी आशीष दुआ,महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटोले,बालासाहेब थोरात,पूर्व राज्य सभा सांसद हुसैन दलवाई,विधायक अशोक जगताप,अमीन पटेल,जोजो थामस,लक्ष्मण कोठारी,एम टी डेविड,संगीता हंडोरे,प्रज्योति हंडोरे,एन के कम्बले,शशिकान्त बनसोडे,गोविंद नायर,वाल्मीकी कम्बले,रवि रस्तोगी,ठाकुर विजय सिंह,मंगल सिंह,सुनील ओझा, मिलिंद रणदीवे,बापू थोरात,मुरली पिल्लई,किरण गायकवाड़,सुरेश भंडारे,सैय्यद जाफर,सुरेश शर्मा,राहुल मिश्रा के अलावा कांग्रेस के नेता और तमाम कार्यकर्ताओं ने चंद्रकांत हंडोरे को गुलदस्ता देकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
फोटो:कपिलदेव खरवार